ETV Bharat / city

ऊना में सड़क हादसा: ट्रक पलटने से 12 मजदूर घायल, 2 को किया गया PGI रेफर

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 1:52 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 2:06 PM IST

पंजाब के लुधियाना से टाहलीवाल सामान लेकर आ रहा एक ट्रक ऊना के हरोली उपमंडल के तहत पंडोगा में अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक में सवार 12 मजदूर जख्मी हो गए. इनमें से (Road Accidents In Una) दो को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया.वहीं, पुलिस ने भी घायलों के ब्यान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरंभिक जांच में चालक (Truck Tempo Overturning In Una) ने कारण गाड़ी का ब्रेक फेल होना बताया है, फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है.

Road Accidents In Una
ऊना में सड़क हादसा

ऊना: पंजाब के लुधियाना से डीजे, केटरिंग का सामान और करीब एक दर्जन मजदूरों को लेकर जिले के टाहलीवाल आ रहा ट्रक (Truck Tempo Overturning In Una) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पंडोगा बैरियर से कुछ दूर पीछे यह ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक में सवार 12 मजदूर जख्मी हो गए.सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से दो घायलों को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. गनीमत रही कि सामने से कोई अन्य वाहन नहीं आ रहा था अन्यथा टक्कर से बड़ा हादसा हो सकता था.

ट्रक के चालक ने पुलिस की (Road Accidents In Una) आरंभिक जांच के दौरान हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया है. हालांकि पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक की मैकेनिकल जांच करवाने की बात कही है. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि सुबह हादसे की (Truck Tempo Overturning In Una) सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि 12 घायलों में से दो को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.

वीडियो

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों (road accident in himachal) का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में ज्यादातर सड़क हादसे मानवीय भूल के कारण होते हैं. इनमें सबसे अधिक तेज गति से वाहन चलाना, गलत तरीके से ओवरटेक करना, गलत तरीके से वाहन मोड़ना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल और नशा कर वाहन चलाना है.

Last Updated :Apr 19, 2022, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.