ETV Bharat / city

ऊना में कांग्रेस की रैली: सतपाल सत्ती पर FIR दर्ज करने की मांग

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 11:23 AM IST

शुक्रवार शाम को कांग्रेस ने भाजपा नेता सतपाल सत्ती के विवादित बयान के बाद रैली निकालकर विरोध (Congress rally in Una) जताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने PWD रेस्ट हाउस से रैली निकाली. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने रोटरी चौक से एमसी पार्क तक बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया.

ऊना
ऊना

ऊना: शुक्रवार शाम को कांग्रेस ने भाजपा नेता सतपाल सत्ती के विवादित बयान के बाद रैली निकालकर विरोध (Congress rally in Una) जताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने PWD रेस्ट हाउस से रैली निकाली. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने रोटरी चौक से एमसी पार्क तक बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया.

कांग्रेस की FIR दर्ज करने की मांग: इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी महेश्वर चौहान ने भाजपा नेता सतपाल सत्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज की गई FIR को रद्द करने की मांग की गई .इसके अलावा थाना प्रभारी को भी सस्पेंड करने की मांग रखी गई. इस विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सतपाल सत्ती ने दी सफाई: कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीन में गाड़े जाने के संबंध में शुक्रवार को सतपाल सत्ती (Satpal Singh Satti controversial statement) ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर चले जाने का आह्वान किया था.

ये है मामला: ऊना में वीरवार शाम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले को काले झंडे (Black Flags to CM Jairam Convoy) दिखाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ (BJYM and Youth Congress Workers Clash) गए थे. एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई थी. इस दौरान वहां काफी देर तक युकां कार्यकर्ताओं और भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच बहस होती रही. पुलिस ने भी दोनों पक्षों को छुड़वाने की कोशिश की, लेकिन आधे घंटे तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा.

हिमाचल वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती (Himachal Finance Commission Chairman Satpal Satti) भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हद में रहने की ताकीद देने के साथ साथ मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने पर जमीन में गाड़ देने तक की बात कह दी. सत्ती यहीं नहीं रुके उन्होंने जहां तक कह डाला कि मुकेश में कितना (Satpal Satti on Mukesh agnihotri) दम है हम भी जानते है.

ये भी पढ़ें : सतपाल सत्ती के विवादित बोल: CM को दिखाए काले झंडे तो जमीन में गाड़ दूंगा, बुला लेना मुकेश को


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.