ETV Bharat / city

सरकार के जश्न पर रायजादा का निशाना, कहा- काम छोड़कर प्रदेश के मुखिया एडवरटाइजमेंट में व्यस्त

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 8:35 PM IST

कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने जयराम सरकार के दो साल के कार्यकाल पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस विधायक ने प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल को फ्लॉप करार दिया है. रायजादा ने कहा कि हर साल जश्न मनाना बिल्कुल गलत है.

congress mla
सतपाल रायजादा, कांग्रेस विधायक

ऊना: एक ओर जहां जयराम सरकार दो साल के कार्यकाल पूरे होने पर अपनी उपलब्धियां गिना रही हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. ऊना सदर से कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने जयराम सरकार के दो साल के कार्यकाल पर जमकर हमला बोला है. रायजादा ने सरकार से नेशनल हाइवे और पीजीआई सैटेलाइट सेंटर पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग उठाई है.

कांग्रेस विधायक ने प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल को फ्लॉप करार दिया है. रायजादा ने कहा कि हर साल जश्न मनाना बिल्कुल गलत है. प्रदेश सरकार विकास कार्यों को छोड़कर एडवरटाइजमेंट करने में व्यस्त है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि सरकार ने 69 नेशनल हाइवे और ऊना पीजीआई को सैटेलाइट सेंटर बनाने का विदा किया था, लेकिन इस पर कोई काम हुआ ही नहीं.

वीडियो

सतपाल रायजादा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में भाजपा के बड़े-बड़े नेता खनन और नशा को लेकर बहुत शोर मचाते थे लेकिन अब बीजेपी की सरकार में खनन और नशा माफिया दस गुना बढ़ गया है. सरकार खनन और नश माफियाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें: स्थापना दिवस पर कांग्रेस का 'भारत बचाओ-संविधान बचाओ' मार्च, किया मौन प्रदर्शन

Intro:भाजपा सरकार दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियां गिना रही है वहीँ कांग्रेस ने सरकार के दो साल के कार्यकाल पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। ऊना सदर से कांग्रेस के विधायक सतपाल रायज़ादा ने भाजपा सरकार के दो साल के कार्यकाल में एक भी काम न होने का दावा करते हुए नेशनल हाइवे और पीजीआई सेटेलाइट सेंटर पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग उठाई है। वहीँ रायजादा ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में खनन और नशा माफिया दस गुना बढ़ने के आरोप भी जड़े है।Body: हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार ने अपने दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। सरकार के दो साल पूरे होने के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष में बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। ऊना सदर से कांग्रेस के विधायक सतपाल रायज़ादा ने भाजपा सरकार के दो साल के कार्यकाल को लेकर जमकर जुबानी तीर छोड़े है। रायजादा ने हर साल जश्न मनाने की प्रथा को गलत बताते हुए कहा कि सरकार अपनी एडवर्टाइजमेंट करने में ही व्यस्त रहती है। रायज़ादा ने कहा कि इन दो सालों में कोई काम नहीं हुआ है। रायज़ादा ने कहा कि सरकार 69 नेशनल हाइवे बनाने का वायदा किया था और ऊना पीजीआई सेटेलाइट सेंटर बनाने का वायदा किया था लेकिन दोनों में से कोई काम नहीं हुआ इसलिए सरकार इन पर श्वेत पत्र जारी करें।

बाइट -- सतपाल रायजादा (कांग्रेस विधायक)
MLA RAIZADA 2

Conclusion:रायज़ादा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में भाजपा के बड़े बड़े नेता खनन और नशा को लेकर बहुत शोर मचाते थे लेकिन उन्ही की सरकार के समय में खनन और नशा माफिया दस गुना बढ़ गया है लेकिन सरकार खनन और नशा माफिया पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

बाइट -- सतपाल रायज़ादा (कांग्रेस विधायक)
MLA RAIZADA 3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.