ETV Bharat / city

हिमाचल में आम आदमी पार्टी ने 3 लाख सदस्यों का किया दावा, कहा- BJP और कांग्रेस का होगा सफाया

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 3:12 PM IST

इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने हिमाचल के पहाड़ों पर कब्जा करने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली (Aam Aadmi Party in Himachal) है. इसी के तहत पार्टी द्वारा 6 अप्रैल को मंडी में रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान उपस्थित रहेंगे. वहीं पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदेश के अंदर 3 लाख सदस्य बनाने का दावा किया (himachal assembly election 2022) है. साथ ही जीत का दावा भी किया.

Aam Aadmi Party in Himachal
हिमाचल में आम आदमी पार्टी

ऊना: पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी का कुनबा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अनूप केसरी ने प्रदेश के अंदर 3 लाख सदस्य बनाने का दावा किया (Anoop Kesari on himachal assembly election ) है. वहीं केसरी ने कहा कि 6 अप्रैल को होने वाली आम आदमी पार्टी की मंडी रैली इतिहासिक होगी. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान उपस्थित रहेंगे. वहीं, केसरी ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत का दावा भी किया.

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अनूप केसरी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में अपना संगठन खड़ा कर दिया है. इसके साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के 15 विंग भी सक्रिय कर दिए (Aam Aadmi Party in Himachal) है. अनूप केसरी ने कहा कि 6 अप्रैल को दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की अगुवाई में मंडी में एक ऐतिहासिक रैली होगी. जो कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी को सत्तासीन करने में अहम भूमिका निभाएगी.

अनूप केसरी हिमाचल चुनावों पर

वहीं भाजपा और कांग्रेस द्वारा प्रदेश में तीसरे विकल्प की संभावनाओं को नकारने के सवाल के जबाब में केसरी ने कहा कि यह दोनों राजनितिक दल आम आदमी पार्टी की बढ़ती सक्रियता से बौखला गए (AAP Rally in mandi) है. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे कांग्रेस का अस्तित्व खुद ही खत्म होता जा रहा है जबकि भाजपा को हराने का नुस्खा आम आदमी पार्टी अच्छी तरह से जानती है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने हिमाचल के पहाड़ों पर भी कब्जा करने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. इसी साल के अंत में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी ने अपना कुनबा बढ़ाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.

आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में तीन लाख से ज्यादा सदस्यों को बनाकर प्रदेश की राजनीती में अपनी ताल ठोक दी है. आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अनूप केसरी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में (Rally in Mandi on 6th April) उतरेगी. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में अपना संगठन खड़ा कर दिया है इसके साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के 15 विंग भी सक्रिय कर दिए है.

अनूप केसरी ने कहा कि 6 अप्रैल को दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की अगुवाई में मंडी में एक ऐतिहासिक रैली होगी जो कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी को सत्तासीन करने में अहम भूमिका (himachal assembly election 2022) निभाएगी. वहीं, भाजपा और कांग्रेस द्वारा प्रदेश में तीसरे विकल्प की संभावनाओं को नकारने के सवाल के जबाब में केसरी ने कहा कि यह दोनों राजनितिक दल आम आदमी पार्टी की बढ़ती सक्रियता से बौखला गए है. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे कांग्रेस का अस्तित्व खुद ही खत्म होता जा रहा है, जबकि भाजपा को हराने का नुस्खा आम आदमी पार्टी अच्छी तरह से जानती है.

ये भी पढ़ें: मंडी में बोली जनता, बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.