ETV Bharat / city

woman assaulted case in Una: 85 वर्षीय बुजुर्ग पीड़िता ने आरोपी पर लगाए अश्लील हरकतें करने के आरोप

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 5:41 PM IST

ऊना के समीपवर्ती एक गांव में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. मंगलवार को पीड़िता और (Woman assaulted in Una) उसके परिवार के साथ स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि भी पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे और उन्होंने इस मामले के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता ने बताया कि घटना के दौरान आरोपी युवक ने उससे मारपीट करने के साथ-साथ उसके साथ अश्लील हरकतें भी की थी.

Woman assaulted in Una
फोटो.

ऊना: जिला मुख्यालय ऊना के समीपवर्ती एक गांव में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. पीड़िता और उसके परिजनों ने मारपीट करने के आरोपी युवक के खिलाफ अश्लील हरकतें करने का भी आरोप जड़ा है.

मंगलवार को पीड़िता और (Woman assaulted in Una) उसके परिवार के साथ स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि भी पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे और उन्होंने इस मामले के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई. गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व हुई इस घटना के दौरान पीड़िता और उसके परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर पीड़िता की बालियां छीनने का प्रयास करने और उसके साथ मारपीट करने के साथ-साथ गला घोंटने का आरोप जड़ा था.

जिसके आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी. एफआईआर दर्ज होने के महज 48 घंटे के भीतर ही पीड़िता और उसके परिजन पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों के दरबार फिर से पहुंच गए.

पीड़ित पक्ष का कहना है कि लोक लज्जा के चलते उन्होंने पहले दी शिकायत में पूरी बात नहीं बताई थी, लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा प्रोत्साहित किए जाने के बाद अब वह युवक के खिलाफ शिकायत होने के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई की मांग करने पहुंचे हैं.

पीड़िता ने बताया कि घटना के दौरान आरोपी युवक ने उससे मारपीट करने के साथ-साथ उसके साथ अश्लील हरकतें भी की थी. जब पीड़िता ने चिल्लाना शुरू किया तो उसकी आवाज सुनकर कुछ महिलाएं उसे बचाने के लिए पहुंची, जिन्हें देख कर आरोपी भाग खड़ा हुआ. पीड़िता के परिजनों और महिला वार्ड पंच ने पुलिस को दी शिकायत में आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है.

वहीं, एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस नए सिरे से पीड़िता और उसके परिजनों के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर रही है और जल्द ही आरोपी को धर दबोचा जाएगा. उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया कि इस प्रकार के किसी भी मामले को दबाने का प्रयास न करें. जिससे आरोपी और उसके साथ-साथ अन्य असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़ सकें.

ये भी पढ़ें- Dead body found in Gobind Sagar lake: गोबिंद सागर झील में तैरता मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.