ETV Bharat / city

ऊना में चिट्टे सहित युवती गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 9:44 PM IST

ऊना में पुलिस ने एक स्कूटी सवार युवती को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले को दर्ज अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने इस मामले की पुष्टी की है.

woman arrested with Heroin
woman arrested with Heroin

ऊनाः प्रदेश में नशे का मकड़जाल बढ़ता जा रहा है. अब नशे के जाल में अब युवतियां फंसती जा रहीं हैं. इससे जुड़ा ताजा मामला सोमवार को जिला ऊना में सामने आया है. यहां एक युवती को चिट्टे सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले को दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार ऊना में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक स्कूटी सवार 24 वर्षीय युवती से 5.2 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले सदर थाना ऊना में दर्ज किया है. पुलिस अब इस मामले में यह पता लगाने में जुट गई है कि वह ड्रग्स की इस खेप को कहां से लेकर आई और कहा इसकी सप्लाई किसे देने वाली थी. इसके साथ ही इस मामले से जुड़े अन्य सवालों की जांच भी पुलिस करेगी.

वीडियो.

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने इस मामले की पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि ऊना में एक युवती की स्कूटी से तलाशी के दौरान चिट्टा यानी हेरोइन बरामद हुई है. पुलिस इस मामले को दर्ज कर अगली कार्रवाई कर रही है. अब युवती को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद रिमांड मिलने पर इस मामले से जुड़े सभी सवालों की जांच की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- नालागढ़ में मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश की महिला IPS अधिकारी से साइबर ठगी का प्रयास, देवघर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.