ETV Bharat / city

पंचायत की ओर से नाले पर बनाई जा रही पुलिया एक दिन में गिरी, युवाओं ने लगाए ये आरोप

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:02 AM IST

Culvert fell in solan
पुलिया का काम करते लोग

सोलन के तहत आने वाले गुल्लरवाला गांव में पंचायत प्रधान द्वारा पुलिया बनाई गई है, लेकिन कुछ दिन बाद ही वो ढह गई है. जिसके चलते स्थानीय लोगों ने प्रधान द्वारा करवाए गए काम पर सवाल खड़े किए हैं.

सोलन: नालागढ़ और करसोली पंचायत के गुल्लरवाला गांव में पंचायत की ओर से नाले पर बनाई जा रही पुलिया एक दिन में ही गिर गई है. पुलिया गिरने से स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रधान पर घटिया साम्रगी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत की ओर से बनाई जा रही पुलिया कुछ घंटे भी नहीं टिक पाई और नाले के अंदर गिर गई. उन्होंने कहा कि घटिया साम्रगी डालने के कारण ऐसा हुआ है, जिसके चलते यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने बीडीओ नालागढ़ को शिकायत करके ज्ञापन सौंपा है और उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है.

वीडियो.

ग्रामीण कुलदीप ने बताया कि उनकी पंचायत के प्रधान प्रेम सिंह ने गुल्लरवाला में एक नाले पर पुलिया बनवाई थी, जिसके निर्माण पर 70 हजार रुपये का खर्चा दिखाया गया था. उन्होंने कहा कि इस पुलिया में खड्डों का मटेरियल डाला गया है, जिससे ये पुलिया कुछ ही देर बाद गिर गई.

पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने बताया कि पुलिया में रेत बजरी व सीमेंट सही मात्रा में डाला गया था, लेकिन पुलिया के नीचे से शटरिंग हिलने से ये पुलिया अचानक गिर गई है. उन्होंने कहा कि पुलिया टूटने से इसे नए सिरे से बनाया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर बीडीओ विश्व देव मोहन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: पंचायती राज चुनाव: 3 अक्टूबर से आएगी पहली वोटर लिस्ट, 5 नवंबर को अंतिम प्रकाशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.