ETV Bharat / city

उत्तर प्रदेश में बेटियों के जन्म पर मिलेंगे 50 हजार, हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 6:48 PM IST

नTOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या और लिंगानुपात को रोकने के लिए योगी सरकार 'भाग्य लक्ष्मी योजना' लाई है. इस योजना के तहत बेटी के जन्म पर माता-पिता को आर्थिक मदद की जाती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने डलहौजी उपमंडल में सरकारी डिग्री कॉलेज खोलने की भी घोषणा की है जिसके चलते मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. वहीं, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश डिपो संचालक संघ ने (State Depot Operators Association) हमीरपुर के गांधी चौक (Gandhi Chowk of Hamirpur) पर धरना दिया और सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह मजबूरन विधानसभा का घेराव करेंगे. पढ़ें, 5 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

उत्तर प्रदेश में बेटियों के जन्म पर मिलेंगे 50 हजार

उत्तर प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या और लिंगानुपात को रोकने के लिए योगी सरकार 'भाग्य लक्ष्मी योजना' लाई है. इस योजना के तहत बेटी के जन्म पर माता-पिता को आर्थिक मदद की जाती है, और बेटी की पढ़ाई के दौरान भी सरकार मदद करती है. बेटी के जन्म पर 50,000 रुपये का बांड मिलता है. बॉन्ड 21 साल में परिपक्व होकर 2 लाख का हो जाता है

डलहौजी में डिग्री कॉलेज की घोषणा के बाद योजना बोर्ड के सदस्यों ने जताई खुशी, इन्होंने CM का जताया आभार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने डलहौजी उपमंडल में सरकारी डिग्री कॉलेज खोलने की भी घोषणा की है जिसके चलते मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य (Member of Himachal Pradesh Planning Board) एवं नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज चड्ढा (City Council former president Manoj Chadha) ने सीएम जयराम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा करने के बाद जल्द ही डिग्री कॉलेज बनकर तैयार होगा और इन क्षेत्र के युवाओं को बेहतर शिक्षा मिलेगी.

हिमाचल प्रदेश डिपो संचालक संघ की सरकार को चेतावनी, मांगें नहीं मानी तो होगा विधानसभा का घेराव

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश डिपो संचालक संघ ने (State Depot Operators Association) हमीरपुर के गांधी चौक (Gandhi Chowk of Hamirpur) पर धरना दिया और सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह मजबूरन विधानसभा का घेराव करेंगे.

JOGINDER NAGAR: मंडी नहीं जाएगा निष्पादन के लिए कचरा, जानिए कहां बनेगा ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर प्लांट

नगर परिषद जोगिंदर नगर (Municipal Council Joginder Nagar) को कुछ दिनों बाद कचरा निष्पादन करने के लिए मंडी (mandi ) नहीं भेजना पड़ेगा.ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर प्लांट(Organic Waste Converter Plant) स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक 60 लाख से ज्यादा लागत कूड़ा निष्पादन संयंत्र बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

नगर निगम की लापरवाही से स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ा शिमला: टिकेंद्र पंवर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Swachh Survekshan 2021) में राजधानी शिमला के पिछड़ने पर विपक्षी दल मुखर हो गए हैं. नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) के पूर्व उपमहापौर टिकेंद्र पंवर (Tikender Panwar) ने इसके लिए भाजपा शासित नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है.

सुंदरनगर के पंजाब स्कूल खेल मैदान में Color Belt परीक्षा का आयोजन, 11 बच्चों ने लिया भाग

ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्था (Eagle School of Martial Arts Institution) द्वारा बीबीएमबी सुंदरनगर (BBMB Sundernagar) के पंजाब स्कूल खेल मैदान में कलर बेल्ट का आयोजन किया गया. परीक्षा में संस्था के 11 बच्चों ने भाग लिया.

मंडी क्लस्टर विश्वविद्यालय में नहीं मिल रही छात्रों को सुविधाएं, अब एबीवीपी निकालेगी हुंकार रैली

हिमाचल प्रदेश के मंडी क्लस्टर विश्वविद्यालय (Mandi Cluster University) में छात्रों को सुविधाएं नहीं मिलने से एबीवीपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में एबीवीपी 8 दिसंबर को मंडी में हुंकार रैली (Hunkar rally in Mandi) निकालेगी. सोमवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के जिला संयोजक गौरव अत्री ने कहा कि एबीवीपी अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर परिषद आंदोलन कर रही है और जब छात्रों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल जाती, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा.

ग्राहकों को बैंकों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, अब घर बैठे ऐसे खोल सकते हैं अकाउंट: DGM PK Sharma

बैंकों द्वारा अब ग्राहकों के खाते ऑनलाइन एप (online app) माध्यम से भी खोले जा रहे हैं, जिलके चलते लोगों को अब बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. बैंक के ऐप के माध्यम से ही ग्राहक अपना फोटो अपलोड करें और उसके बाद बैंक के कर्मचारी व्यक्ति के खाते को ऑनलाइन खोल देते हैं. यह बात कुल्लू में भारतीय स्टेट बैंक ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम (SBI Credit Oriented Initiatives And Customer Outreach Program) के दौरान डीजीएम पीके शर्मा (DGM PK Sharma) ने कही.

VIRAL VIDEO: हाथों व दांत से 3 बलटोहियां उठा रहा कुल्लू का राहुल कश्यप

कुल्लू के जिया गांव का रहने वाला राहुल दो बलटोहियों को हाथों व एक बलटोही को दांत से उठा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है. हिमाचल में धाम (Himachali Dham) पकाने के लिए पीतल के बर्तन (Brass Vessel) का इस्तेमाल किया जाता है और यह काफी भारी भी होता है. ऐसे में इसे उठाना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन राहुल कश्यप एक साथ तीन बलटोहियों को उठा रहा है.

Prabhat Rally: भाजपा की स्थिति 'डूबते जहाज' जैसी...डूबना सभी को पड़ेगा: मुकेश अग्निहोत्री

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) नजदीक आते की राजनीतिक सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी है. इसी के चलते नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) की अगुवाई में हरोली कांग्रेस ने सोमवार सुबह प्रभात फेरी निकालकर जनता को भाजपा सरकार के खिलाफ जागरूक किया. हरोली विधानसभा क्षेत्र (Haroli Assembly Constituency) के घालूवाल में निकाली गई 'प्रभात फेरी' के दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर महंगाई, बेरोजगारी, अराजकता और माफिया राज फैलाने के आरोप जड़े.

HAMIRPUR: कृषि बिल की वापसी को पठानिया ने अहिंसक आंदोलन की तानाशाही पर जीत दिया करार

उत्तराखंड के चमोली जिले (Chamoli district of Uttarakhand) के चार विधानसभा क्षेत्रों का बतौर चुनाव पर्यवेक्षक (election observer) दौरा करने के बाद लौटे पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया (Former MLA Kuldeep Pathania ने वहां होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections in uttarakhand) में काग्रेंस पार्टी की जीत का दावा किया हैं. पूर्व विधायक सोमवार को हमीरपुर में मीडिया से बात कर रहे थे.


ये भी पढ़े: जज्बा: 85 साल की उम्र में जीते 3 गोल्ड मेडल, युवाओं को 'फिट है तो हिट है' का दिया संदेश

Last Updated :Nov 22, 2021, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.