ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

author img

By

Published : May 8, 2022, 1:03 PM IST

TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

हिमाचल विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाए जाने की घटना पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि रात के अंधेरे में खालिस्तान के झंडे लगाने वाली कायरतापूर्ण घटना की मैं निंदा करता हूं. हिमाचल विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाए जाने पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा ( manish sisodia attacks on bjp) पर निशाना साधा है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

खालिस्तानी झंडा लगाने वालों को सीएम जयराम ने दी चुनौती, बोले: ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं: हिमाचल विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाए जाने की घटना पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि रात के अंधेरे में खालिस्तान के झंडे लगाने वाली कायरतापूर्ण घटना की मैं निंदा करता हूं. जयराम ठाकुर ने कहा कि घटना की त्वरित जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...

विधानसभा गेट पर खालिस्तानी झंडा: मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को घेरा, कुमार विश्वास ने भी दी प्रतिक्रिया: हिमाचल विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाए जाने पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा ( manish sisodia attacks on bjp) पर निशाना साधा है. वहीं, कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

शाह का बंगाल दौरा : भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा, राज्य यूनिट को एग्रेसिव रहने का संदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प.बंगाल दौरा भाजपा के लिए कितना मुफीद रहा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. इसके बावजूद, राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि शाह ने बहुत हद तक पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है. पार्टी अंदरूनी कलह से गुजर रही है. शाह ने उसे भी थामने की कोशिश की. सूत्र बताते हैं कि शाह ने यह साफ कर दिया है कि राज्य इकाई को राजनीतिक लड़ाई मुखरता से लड़नी होगी और इसके लिए केंद्र से जो भी जरूरत होगी, वह करेंगे, लेकिन अनुच्छेत 356 का इस्तेमाल नहीं करेंगे, क्योंकि इससे टीएमसी के प्रति और अधिक सहानुभूति बढ़ेगी. (Amit Shahs eventful Bengal visit ). यहां पढ़ें पूरी खबर...

Navneet Rana: अस्पताल से निकलते ही राणा ने दिया चैलेंज, कहा- मेरी लड़ाई जारी रहेगी: महाराष्ट्र में अमरावती से सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अस्पताल से बाहर निकलते ही नवनीत राणा ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
तपोवन में हिमाचल विधानसभा के गेट पर लगे खालिस्तानी झंडे, छानबीन में जुटी पुलिस: धर्मशाला के तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य प्रवेश द्वार पर खालिस्तानी झंडे लगाए गए. विधानसभा की दीवारों पर भी खालिस्तान लिखा गया है. ये झंडे किसने यहां पर लगाए हैं, फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

डॉक्टर पत्नी का पति पर गंभीर आरोप, पढ़ाई जारी रखने पर दिया तलाक: जिला मंडी के सुंदरनगर में डॉक्टर पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. आयुर्वेदिक चिकित्सक पत्नी का एमडी की पढ़ाई में चयन होने पर पति ने उसे तलाकनामा भेज दिया (husband gave divorce to doctor wife) है. महिला के पिता की शिकायत पर धनोटू थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज की गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

धर्मगुरु दलाई लामा ने प्रोफेसर Lia Diskin को पद्मश्री प्राप्त करने पर दी बधाई: तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने प्रोफेसर लिया डिस्किन को (Professor Lia Diskin on receiving Padma Shri) सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवा के सम्मान में भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री प्राप्त करने पर बधाई दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

अदालती आदेशों की अवमानना से जुड़े मामले में तीनों प्रतिवादियों को किया बरी: प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रधान सचिव गृह, निदेशक होमगार्ड और कमान्डेंट होमगार्ड को अदालती आदेशों की अवमानना से जुड़े मामले में बरी कर दिया. न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने तीनों प्रतिवादियों के खिलाफ अवमानना (case related to contempt of court orders) का आरोप न साबित होने पर अपने निर्णय में (Himachal Pradesh High Court) कहा कि अवमानना से जुड़े मामले में न्यायालय का यह कर्तव्य है कि वह ऐसे ही व्यक्ति को दंडित करे जो न्याय के मार्ग में बाधा डालने का प्रयास करता है या न्यायपालिका को बदनाम करने का प्रयास करता है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष, जयराम सरकार को बताया पेपर लीक गैंग: पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले पेपर लीक का मामला प्रदेश भर में तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. शनिवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इसी मामले को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए सरकार पर बेहद गंभीर आरोप जड़े. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हाल ही में हुई घटना से प्रदेश भर में करीब 74,000 बेरोजगार युवा प्रभावित हुए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

शिमला पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, BJP मीडिया कार्यशाला में सिखाएंगे गुर: भाजपा की प्रदेश मीडिया टीम को गुर सीखाने के लिए 8 मई को होटल पीटरहॉफ में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. एक सत्र को भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा (media workshop for Himachal BJP state media team) संबोधित करेंगे और समापन सत्र को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संबोधित करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.