विधानसभा गेट पर खालिस्तानी झंडा: मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को घेरा, कुमार विश्वास ने भी दी प्रतिक्रिया

author img

By

Published : May 8, 2022, 12:26 PM IST

Updated : May 8, 2022, 12:35 PM IST

manish sisodia and kumar vishwas on khalistani flag

हिमाचल विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाए जाने पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा ( manish sisodia attacks on bjp) पर निशाना साधा है. वहीं, कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

नई दिल्ली/शिमला: हिमाचल विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडे (khalistani flag on himachal assembly gate) लगाए जाने के बाद राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस मामले में भाजपा पर निशाना (manish sisodia attacks on bjp) साधा है. वहीं, कवि कुमार विश्वास (kumar vishwas on khalistani flag) ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (manish sisodia attacks on khalistani flag) ने ट्वीट किया, ''पूरी भाजपा एक गुंडे को बचाने में लगी है और उधर खालिस्तानी झंडे लगाकर चले गए. जो सरकार विधानसभा ना बचा पाए, वो जनता को कैसे बचाएगी. ये हिमाचल की आबरू का मामला है, देश की सुरक्षा का मामला है. भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो गयी.''

  • पूरी भाजपा एक गुंडे को बचाने में लगी है और उधर ख़ालिस्तानी झंडे लगाकर चले गए.

    जो सरकार विधान सभा ना बचा पाए, वो जनता को कैसे बचाएगी। ये हिमाचल की आबरू का मामला है, देश की सुरक्षा का मामला है। भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो गयी।

    — Manish Sisodia (@msisodia) May 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, कुमार विश्वास ने बिना किसी का नाम लिए बिना ट्वीट किया, ''देश मेरी चेतावनी को याद रखे. मैंने पंजाब के वक्त कहा था, लेकिन अब उसकी इस दूसरे प्रदेश पर नजर है. मैंने पहले भी चेताया था, फिर कह रहा हूं.''

kumar vishwas on khalistani flag
कुमार विश्वास का ट्वीट

बता दें कि रविवार की सुबह हिमाचल प्रदेश में तब हड़कंप मच गया जब विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगे मिले. इस मामले पर प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस घटना की त्वरित जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: खालिस्तानी झंडा लगाने वालों को सीएम जयराम ने दी चुनौती, बोले: ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं

Last Updated :May 8, 2022, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.