ETV Bharat / city

हिमाचल में होगा भाजपा का मिशन रिपीट, कांग्रेस और AAP को मिलेगी निराशा: पुरषोत्तम गुलेरिया

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 3:28 PM IST

खादी बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया ने दावा (Press conference of Purshottam Guleria) किया कि जिस तरह से भाजपा ने चार राज्यों में सरकार बनाई है उसी तरह हिमाचल में भी भाजपा रिपीट होगी और कांग्रेस को निराशा हाथ लगेगी. वहीं, आम आदमी पार्टी का हिमाचल में कोई आधार ही नहीं है. ऐसे में आप को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है.

Press conference of Purshottam Guleria
पुरषोत्तम गुलेरिया

सोलन: जिला मुख्यालय सोलन में प्रेस वार्ता का आयोजन कर खादी बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि जिस तरह से चार राज्यों में भाजपा ने जीत दर्ज की है उससे एक (Press conference of Purshottam Guleria) संदेश मिलता है कि आज देश में भाजपा लोगों की लोकप्रिय पार्टी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि 4 राज्यों में भाजपा ने सरकार बनाई है.

उन्होंने कहा कि पहले चुनाव जातिवाद, परिवारवाद, गुंडाराज के इर्द-गिर्द घूमा करते थे. उसके ऊपर चोट कर के मतदाताओं ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है, क्योंकि भाजपा ने राष्ट्रवाद, विकासवाद, नारी सुरक्षा और कानून व्यवस्था के ऊपर चुनाव लड़ा है. उन्होंने कहा कि यूपी उत्तराखंड में जिस तरह से भाजपा ने सरकार रिपीट की है उसी तरह हिमाचल में भी मिशन रिपीट किया जाएगा.

पुरषोत्तम गुलेरिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ-साथ जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार आई है वहां के नेताओं के कार्यों को वहां की जनता ने सराहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी भाजपा बहुमत से सरकार बनाएगी, इसके लिए भाजपा ने आगामी 6 महीनों की कार्य योजना तैयार कर ली है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी पंजाब से अति उत्साहित होकर हिमाचल का रुख कर रही है उससे उनके हाथों कुछ भी नहीं लगने वाला है, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को हिमाचल में निराशा ही मिलने वाली है और उत्तराखंड की तरह ही उन्हें यहां पर शून्य मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें : चंबा में हिमाचल प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य की प्रेस वार्ता, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.