पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग, विधायक कर्नल शांडिल बोले: दोषियों को मिले सख्त सजा

author img

By

Published : May 8, 2022, 7:28 PM IST

Press conference of MLA Dhaniram Shandil

रविवार को सोलन में विधायक कर्नल धनीराम शांडिल और प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 74,000 युवा पुलिस भर्ती में शामिल हुए थे. अब पेपर लीक होने के बाद वे अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा एसआईटी का गठन कर सरकार मामले को दबाना चाहती है. उन लोगों को सामने लाया जाना चाहिए जो पेपर लीक मामले में शामिल हैं. यदि इस मामले में कोई कर्मचारी या अधिकारी शामिल है तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाना चाहिए.

सोलन: प्रदेश कांग्रेस ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सरकार को घेरा है. रविवार को सोलन में विधायक कर्नल धनीराम शांडिल और प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 74,000 युवा पुलिस भर्ती में शामिल हुए थे. अब पेपर लीक होने के बाद वे अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. कर्नल शांडिल ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए तभी युवाओं के साथ न्याय हो सकेगा.

उन्होंने कहा एसआईटी का गठन कर सरकार मामले को दबाना चाहती है. उन लोगों को सामने लाया जाना चाहिए जो पेपर लीक मामले में शामिल हैं. यदि इस मामले में कोई कर्मचारी या अधिकारी शामिल है तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाना चाहिए. वहीं शांडिल ने धर्मशाला में खालिस्तान के झंडे विधानसभा के बाहर फहराने की निंदा करते हुए कहा कि हिमाचल एक शांत प्रदेश है ऐसे में हिमाचल के लोगो के भाईचारे और आपसी सदभावना को इस तरह के मामले पेश आने से ठेस पहुंचती है. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर सख्त कार्यवाही करें.

इस सरकार में लगातार हो रहे घोटाले-जेठी: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी ने कहा कि जब से ये सरकार बनी है तब से घोटाले सामने आ रहे हैं. पुलिस भर्ती मामले में भी ऐसा ही हुआ है. दो-दो साल कोचिंग कर बच्चे टेस्ट देते हैं फिर इस तरह से पेपर लीक हो जाए तो युवाओं को निराशा हाथ लगती है. ऐसे में युवा वर्ग नशे की ओर जा सकता है. उन्होंने कहा कि 9 मई को कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी. इस मौके पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल ठाकुर, जिला प्रवक्ता जगमोहन मल्होत्रा, संजय भंडारी और शोभित बहल मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.