ETV Bharat / city

अग्निपथ योजना पर कांग्रेस का तंज: मोदी जी का एक ही नारा 'मर जवान, परेशान किसान, हैरान विज्ञान'

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 4:19 PM IST

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश सचिव रोहित शर्मा ने सोलन में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान अग्निपथ योजना को सेना में भर्ती होने का सपना संजोए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है. कांग्रेस प्रदेश सचिव रोहित शर्मा (Rohit Sharma in Solan) ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही नारा है मर जवान, परेशान किसान और हैरान विज्ञान. उन्होंने कहा कि आज हर कोई पीएम मोदी के फैसलों से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना लागू करने से पहले सरकार ने कोई गहन विचार नहीं किया.

Rohit Sharma in Solan
सोलन में हिमाचल कांग्रेस प्रदेश सचिव रोहित शर्मा की प्रेस वार्ता.

सोलन: हिमाचल कांग्रेस प्रदेश सचिव रोहित शर्मा ने सोलन में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को सेना में भर्ती होने का सपना संजोए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूर्व की तरह युवाओं को सेना में स्थायी नौकरी दे. चार साल तक की नौकरी युवाओं के साथ भद्दा मजाक है. इससे युवाओं का सेना में जाने का जोश कम होगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवा सेना में जाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.

केंद्र सरकार वापिस ले निर्णय: कोचिंग के साथ फिजिकल टेस्ट की तैयारी पर काफी खर्च आता है. सुबह-शाम युवा दौड़ लगाने के साथ ही लंबी-ऊंची कूद इत्यादि की तैयारी करते हैं, तब कहीं जाकर ग्राउंड टेस्ट क्लियर होता है. फिजिकल के बाद लिखित परीक्षा के लिए कई दिन तैयारी करनी पड़ती है. बावजूद इसके अब नई योजना के तहत जब भर्ती होंगे तो उन्हें चार साल ही सेना में रखने के बाद घर भेज दिया जाएगा. इस निर्णय से युवाओं में भारी रोष है. युवाओं के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए केंद्र सरकार को तुरंत अपना निर्णय वापस लेना चाहिए.

वीडियो.

अग्निपथ योजना बनाने से पहले सरकार ने नहीं किया कोई भी विचार: कांग्रेस प्रदेश सचिव रोहित शर्मा (Rohit Sharma in Solan) ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही नारा है मर जवान, परेशान किसान और हैरान विज्ञान. उन्होंने कहा कि आज हर कोई पीएम मोदी के फैसलों से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना लागू करने से पहले सरकार ने कोई गहन विचार नहीं किया. युवा इस बात से भी नाराज हैं कि फिजिकल क्लीयर होने के बावजूद उन्हें 2 साल से सेना में भर्ती नहीं किया गया है. इसी बीच सरकार सेना में भर्ती के लिए नई योजना ले आई है. जब अगले 96 दिनों में 40 हजार से अधिक अग्निवीरों की नियुक्ति होगी, तो पिछले 2 साल से जो नियुक्तियां होनी थीं, उनका क्या होगा.

युवा नहीं युवाओं के परिजन आंदोलन में लें हिस्सा: उन्होंने युवाओं से अपील की है कि उनका विरोध जायज है लेकिन सरकारी सम्पतियों को नुकसान न पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी है और इस योजना को पास नहीं होने दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने उन युवाओं के परिजनों से अपील की है कि परिजन आगे आएं ताकि आंदोलन को एक मजबूती मिल सके.

ये भी पढे़ं- रोहतांग सहित शिंकुला और बारालाचा दर्रे पर बर्फबारी, पर्यटकों ने उठाया लुत्फ, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.