ETV Bharat / city

Electricity Problem in Solan: अब सोलन के लोगों को नहीं होगी बिजली की समस्या, चायल और कसौली में भी रहेगी विभाग की पैनी नजर

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 3:39 PM IST

Electricity Department Solan
फोटो.

बर्फबारी के सीजन में जिले के लोगों को बिजली के कट न झेलने पड़ें इसके लिए विद्युत विभाग सोलन (Electricity Department Solan) द्वारा उचित प्रबंध कर लिए गए हैं. सोलन शहर के साथ-साथ पर्यटन स्थल (electricity problem in Solan) चायल और कसौली में बर्फबारी के सीजन में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए विभाग द्वारा ट्रासंफर क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि उपायुक्त सोलन ने भी सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वह बर्फबारी के सीजन के लिए तैयार रहें.

सोलन: सर्दियां शुरू होते ही विद्युत विभाग ने भी कमर कस ली है. बर्फबारी के सीजन में जिले के लोगों को बिजली के कट न झेलने पड़ें इसके लिए विद्युत विभाग सोलन (Electricity Department Solan) द्वारा उचित प्रबंध कर लिए गए हैं. सोलन शहर के साथ-साथ पर्यटन स्थल चायल और कसौली में बर्फबारी के सीजन में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए विभाग द्वारा ट्रासंफर क्षमता को बढ़ाया जा रहा है.

अगले 10 सालों तक नहीं सताएगी पावर शॉर्टेज की कमी: मीडिया को जानकारी देते हुए विद्युत विभाग सोलन के अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि सर्दियों के लिए विद्युत विभाग पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि सोलन शहर (electricity problem in Solan) और अन्य क्षेत्रों में जरूरत के हिसाब से ट्रांसफर की क्षमता बढ़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि सर्दियां आने से पहले ही विभाग द्वारा प्लान तैयार करके ट्रांसफर की क्षमता बढ़ा दी गई है जिससे आने वाले 10 सालों तक भी पावर शॉर्टेज की कमी लोगों को नहीं आएगी.

पेड़ों के गिरने से आती है समस्या: उन्होंने कहा कि बर्फबारी के सीजन में ज्यादा दिक्कत बिजली की तारों पर पेड़ों के गिरने से आती है जिस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है. इससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसके लिए भी विभाग (power cut problem in solan) ने प्लान तैयार करके पेड़ों को हटाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि सोलन शहर में जहां-जहां भी ऐसे क्षेत्रों में पेड़ थे जो गिरने के कगार पर थे उन्हें हटाया गया है.

वीडियो.

पर्यटन स्थलों पर रहेगी पैनी नजर, जल्द बहाल की जाएगी विद्युत आपूर्ति: उन्होंने कहा कि जिला के पर्यटन स्थल कसौली और चायल में भी ऐसा ही क्षेत्र है जहां पर बिजली की तारें घने जंगल से होकर जाती है,उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान पेड़ गिरने से विद्युत विभाग को मुश्किलें आती है, लेकिन उसके लिए विभाग द्वारा मेन पावर और मटेरियल की मात्रा पूरी रखी गई है ताकि जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के सीजन में लोगों को बेवजह बिजली के कटों से नहीं जूझना पड़ेगा,वहीं यदि पेड़ों के गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है तो उसे भी जल्द से जल्द रिस्टोर करके लोगों को राहत दी जाएगी.

उपायुक्त ने भी सभी विभागों को दिए सतर्क रहने के निर्देश: बता दें कि उपायुक्त सोलन ने भी सभी विभागों (Power cut problem during snowfall Solan) को निर्देश दिए हैं कि वह बर्फबारी के सीजन के लिए तैयार रहें. उपायुक्त द्वारा पीडब्ल्यूडी, आईपीएच और विद्युत विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द लोगों को बर्फबारी के दौरान राहत प्रदान की जाए.

ये भी पढ़ें- PM MODI MANDI TOUR: मंडी में अधिकारियों के सीथ सीएम ने की बैठक, दिए ये निर्देश

Last Updated :Dec 23, 2021, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.