ETV Bharat / city

मानव भारती यूनिवर्सिटी ने करीब 6 लाख फर्जी डिग्रियां बांटी, लगभग 20 हजार करोड़ रुपये का घोटाला: राणा

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 5:39 PM IST

सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि फर्जी डिग्री घोटाले मामले में अब तक हुई जांच में पाया गया है कि मानव भारती विवि ने करीब छह लाख फर्जी डिग्रियां बांटी थी. राजेंद्र राणा ने कहा कि इतने बड़े स्तर के घोटाले में गिरफ्तार सभी लोगों को जमानत मिल गई और सरकार कुछ नहीं कर पाई प्रदेश सरकार की ऐसी क्या मजबूरी थी कि मामले में कुछ नहीं कर पा रही है और मामले को दबाने का ही प्रयास किया जा रहा है.

MLA Rajendra Rana on Manav Bharti University fake degree scam
विधायक राजेंद्र राणा

कांगड़ा: फतेहपुर उप-चुनाव प्रभारी एवं सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि फर्जी डिग्री घोटाले मामले में अब तक हुई जांच में पाया गया है कि मानव भारती विवि ने करीब छह लाख फर्जी डिग्रियां बांटी थी. एक-एक डिग्री के एवज में 3 से 10 लाख रुपये लिए गए थे. इसके हिसाब से मानव भारती विवि में कम से कम 20 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है.

राजेंद्र राणा ने कहा कि इतने बड़े स्तर के घोटाले में गिरफ्तार सभी लोगों को जमानत मिल गई और सरकार कुछ नहीं कर पाई प्रदेश सरकार की ऐसी क्या मजबूरी थी कि मामले में कुछ नहीं कर पा रही है और मामले को दबाने का ही प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्री मामले की जांच की मांग केवल विपक्ष ही नहीं कर रहा है, बल्कि भाजपा सरकार के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी मामले की सीबीआई जांच करने का सुझाव दे चुके हैं.

वीडियो.

फतेहपुर उपचुनाव में टिकट आवंटन में परिवारवाद के प्रश्न पर राजेंद्र राणा ने कहा कि यह कहीं नहीं लिखा है कि राजनेता का बेटा राजनेता और डॉक्टर का बेटा डॉक्टर नहीं बनेगा. हर कार्यकर्ता को अधिकार है कि वह टिकट की मांग करे. कांग्रेस की ओर से यह बात स्पष्ट है कि टिकट आवंटन में परिवारवाद नहीं हुआ है. पार्टी की ओर से सर्वे करवाया था, सर्वे में जिन लोगों के नाम शीर्ष पर आए हैं उन्हें टिकट का दावेदार बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- मां ज्वाला के दरबार में CM ने परिवार सहित टेका मत्था, नवरात्र में हवन को लेकर ये दिया निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.