ETV Bharat / city

सेब बागवानों की मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी में किसान सभा, 5 अगस्त को सचिवालय का होगा घेराव

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 5:02 PM IST

Himachal Kisan Sabha Pogram concluded
हिमाचल किसान सभा के 16वें राज्य सम्मेलन का समापन.

सेब बागवानों की मांगों को लेकर हिमाचल किसान सभा ने राज्य सचिवालय का घेराव (Himachal kissan sabha) करने का ऐलान किया है. किसान सभा 5 अगस्त को सचिवालय का घेराव करेगी. यहा ऐलान वीरवार को किसान सभा ने अपने 16वें राज्य सम्मेलन के समापन अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता को दौरान कही. पढ़ें पूरी खबर...

सोलन: सेब बागवानों की मांगों को लेकर हिमाचल किसान सभा ने राज्य सचिवालय का घेराव करने का ऐलान किया है. किसान सभा और सेब उत्पादक संघ संयुक्त रूप से 5 अगस्त को सचिवालय का घेराव करेंगे. यह ऐलान हिमाचल किसान सभा ने सोलन में अपने 16वें राज्य सम्मेलन के समापन अवसर पर (Himachal Kisan Sabha Program concluded) आयोजित प्रेस वार्ता को दौरान कही. सम्मेलन में प्रदेश के प्रमुख मुद्दों पर 6 प्रस्ताव भी पारित किए गए. इसके अलावा सम्मेलन में नई कमेटी का भी गठन किया गया. जिसमें कुलदीप तंवर को राज्य अध्यक्ष की कमान सौंपी गई.

37 सदस्यों की नई कमेटी गठित: इस दौरान हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष कुलदीप तंवर ने कहा कि हिमाचल किसान सभा का 16वां राज्य सम्मेलन आज संपन्न हो चुका है. जिसमें 37 सदस्यों की कमेटी बनी है. इसमें प्रमुख रूप से 6 प्रस्ताव पारित किए गए है. जिसमें तय किया गया है कि 3 सालों में सेब, टमाटर और मक्की से जुड़े मुद्दों पर प्रदेश में आंदोलन किया जाएंगे. वहीं बिजली पानी व सड़क सुविधा जैसे संकट पर भी हिमाचल किसान सभा प्रदेश में आंदोलन करेगी.

हिमाचल किसान सभा के 16वें राज्य सम्मेलन का समापन.

5 अगस्त को राज्य सचिवालय का घेराव: उन्होंने कहा कि आज किसान बागवान सेब समस्या को लेकर सड़कों पर है. ऐसे में उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए सेब उत्पादक संघ और हिमाचल किसान सभा 5 अगस्त को राज्य सचिवालय का घेराव करेगी. उन्होंने कहा कि आज किसान-बागवान 1987 एवं 1990 की तर्ज पर लामबंद होने शुरू हुए हैं, क्योंकि सरकार ने कार्टन, ट्रे, खाद, कीटनाशकों की कीमतों में भारी वृद्धि करके GST भी बढ़ा दिया. ऐसे में किसानों के पास संघर्ष के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.

सेब उत्पादक संघ करेगा आंदोलन: अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हनन मौला ने कहा कि सम्मेलन में हिमाचल के किसानों की समस्या और ऑल इंडिया लेवल पर होने वाले आंदोलन को करने पर विचार किया गया (Himachal Kisan Sabha Pogram in Solan) है. उन्होंने कहा कि किसानों-बागवानों को फसल के सही दाम मिले और उसकी प्रोक्योरमेंट हो सके इसके लिए लगातार किसानों द्वारा आंदोलन किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल के एप्पल ग्रोवर को एप्पल के भी दाम नहीं मिल रहे हैं. इसको लेकर सेब उत्पादक संघ आने वाले समय में आंदोलन करने वाला है.

इन्हें मिली राज्य कमेटी में तवज्जो: सम्मेलन में 37 सदस्यीय राज्य कमेटी का चुनाव किया गया. जिसमें 11 सदस्यों को सचिव मंडल चुना गया. डॉ. कुलदीप सिंह तंवर को फिर से राज्याध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी (Himachal Kisan Sabha) गई. राज्य महासचिव होत्तम सोंखला और सत्यवान पुंडीर फिर से राज्य वित्त सचिव, उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी कुशाल भारद्वाज, नारायण चौहान, पूर्ण ठाकुर व सतपाल को और राज्य सह सचिव देवकीनंद, गीता राम, प्यारेलाल वर्मा एवं राजेन्द्र ठाकुर को चुना गया. इसके अलावा जिला कमेटियों के अध्यक्ष एवं सचिव और फसल आधारित संगठनों के अध्यक्ष एवं सचिव राज्य कमेटी के सदस्य होंगे. डॉ. ओम प्रकाश और डॉ. राजेंद्र चौहान को विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में कमेटी में शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें: सोलन में हिमाचल किसान सभा का राज्य सम्मेलन हुआ शुरू, कुलदीप तंवर बोले: किसान बागवानों की समस्या पर प्रदेश में होंगे आंदोलन

Last Updated :Jul 28, 2022, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.