ETV Bharat / city

हर्षवर्धन चौहान ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- जयराम सरकार जारी करे श्वेत पत्र

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 3:19 PM IST

हिमाचल कांग्रेस मीडिया के चेयरमैन (Himachal Congress Media Chairman ) हर्षवर्धन चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भाजपा सरकार पर जमकर निशाना (Solan congress on bjp government) साधा है. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बीजेपी यह जान ले कि जो टीम सेमीफाइनल जीतती है, वहीं फाइनल भी जीतती है. उन्होंने जयराम सरकार से प्रदेश में किए गए विकास कार्यों का श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.

Solan congress on bjp government
सोलन कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

सोलन: कांग्रेस पार्टी हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) की तैयारी में जुट गई है. सोलन में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मीडिया के चेयरमैन (Himachal Congress Media Chairman ) हर्षवर्धन चौहान ने प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो सत्ता का सेमीफाइनल जीतती है, वहीं टीम फाइनल भी जीतती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को 12 विधानसभा क्षेत्र में बढ़त मिली है, तो वहीं भाजपा को सिर्फ 8 ही विधानसभा क्षेत्र में ही बढ़त मिली है.

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हर कर्मचारी आज प्रदेश की भाजपा सरकार से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई जेसीसी की मीटिंग को कांग्रेस नकारती है. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट पीरियड को 3 से 2 साल कर दिया है, लेकिन ये बात भाजपा ने अपने 2017 के विधानसभा चुनाव के मेनिफेस्टो (assembly election manifesto) में रखी थी. उन्होंने कहा कि अब जाकर भाजपा को चुनाव में करारी हार मिली है तो 4 साल के बाद उन्होंने ये काम किया है. उन्होंने कहा कि शिमला में जेसीसी की बैठक (JCC meeting in Shimla) में हुआ मंथन मात्र ऊंट के मुह में जीरा है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए सरकार ने जो निर्णय लिए हैं, उसे न सिर्फ कांग्रेस नकार रही है बल्कि कर्मचारी संघ भी इस निर्णय को नकार रही है.

पुलिस के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं, मौन रूप में अपनी बात रखने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन सरकार इनकी मांग और ध्यान देने को तैयार नहीं है. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में अराजकता (Anarchy in Himachal Pradesh) का माहौल बन गया है. भारतीय मजदूर संघ जो भाजपा सरकार का एक हिस्सा है वो भी प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि उनके ऊपर लाठियां बरसाई जा रही हैं. वहीं, जेबीटी के छात्र भी लगातार अपनी मांगों को लेकर सड़कों (JBT Trainee protest in Himachal) पर हैं.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर पहुंची सवर्ण आयोग पदयात्रा, प्रदेश अध्यक्ष बोले: Vikramaditya Singh के साथ खड़ा है सवर्ण समाज

प्रदेश कांग्रेस मीडिया के चेयरमैन ने कहा कि आज भाजपा की छात्र विंग एबीवीपी लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (ABVP protest against government) कर रही है. वहीं, एचआरटीसी के पीस मील कर्मचारी पिछले कई दिनों से टूल डाउन हड़ताल पर हैं, जो लोग जेसीसी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वो सिर्फ एक क्षेत्र से संबंधित हैं. हर्षवर्धन चौहान ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन सभी मुद्दों पर ध्यान देकर इन सभी मुद्दों का समाधान किया जाए.

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर कहते हैं कि हमारी डबल इंजन की सरकार है, लेकिन अगर प्रदेश में विकास हुआ होता तो इन उपचुनाव में भाजपा को जनता का साथ मिलता. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश लगातार कर्ज के बोझ के तले दबता जा रहा है. उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से मांग की है कि प्रदेश में हुए विकास का श्वेत पत्र जारी करें.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के पंकी सूद जो कभी खुद थे नशे का शिकार, आज बने युवाओं के मददगार

Last Updated : Dec 2, 2021, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.