ETV Bharat / city

कालका-शिमला NH-5 पर चलती गाड़ी में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 8:52 PM IST

कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर जाबली के नजदीक चंडीगढ़ से धर्मपुर की ओर आ रही एक गाड़ी के इंजन में आग लग गई. धुंआ उठता देख चालक ने तुरंत गाड़ी को सड़क के किनारे लगा दिया. घटना में गाड़ी के इंजन को काफी नुकसान पहुंचा है.

Fire in Car on Kalka-Shimla NH-5
कालका-शिमला नेशनल हाईवे कार में लगी आग

कालकाः शिमला नेशनल हाईवे पांच जाबली के पास एक चलती गाड़ी के इंजन में अचानक आग लग गई. गनीमत यह रही की तुरंत आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में गाड़ी के इंजन को काफी नुकसान हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर जाबली के नजदीक चंडीगढ़ से धर्मपुर की ओर आ रही एक गाड़ी के इंजन में आग लग गई. धुंआ उठता देख चालक ने तुरंत गाड़ी को सड़क के किनारे लगा दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके बाद थोड़ी दूर पर खड़े फोरलेन निर्माता कंपनी के पानी के टैंकर को मौके पर बुलाया गया और इंजन पर पानी का छिड़काव किया गया. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. बता दें कि गाड़ी में चालक सहित चार लोग सवार थे, जोकि शिमला जा रहे थे.

फायर ऑफिसर परवाणु टेक चंद ठाकुर ने कहा कि गाड़ी के इंजन में आग लगने बारे जैसे ही पता चला तो तुरन्त अग्निशमन वाहन को मौके पर भेजा गया था. इस वाहन में चार लोग हरदीप, विकास, मानिक व सलीन सवार थे. यह चारों लोग चंडीगढ़ के रहने वाले है जोकि शिमला की ओर जा रहे थे.

ये भी पढ़ेंः गुटकर-पंडोह फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी को हिमाचल ठेकेदार यूनियन का अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.