राज्यपाल की गाड़ी समेत पायलट वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 4:56 PM IST

escort vehicle of Governor Rajendra Vishwanath Arlekar was hit by the truck

मंगलवार देर रात को जीरकपुर-शिमला नेशलन हाईवे-5 पर परवाणू के पास एक ट्रक ने पहले राज्यपाल की गाड़ी के साथ चल रही पायलट गाड़ी को टक्कर मारी, उसके बाद राज्यपाल की गाड़ी को बैक करने के दौरान टक्कर लगी. इस दौरान गनीमत यह रही कि हादसे में राज्यपाल सहित सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं, पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है.

कसौली: जीरकपुर-शिमला नेशलन हाईवे-5 पर परवाणू के पास मंगलवार देर रात राज्यपाल के काफिले में चल रही राज्यपाल की गाड़ी समेत पायलट वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर से दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा. सूचना के बाद परवाणू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की.

गनीमत यह रही कि हादसे में राज्यपाल सहित सभी लोगों को कुछ नहीं हुआ. हाईवे पर यह हादसा मंगलवार रात करीब 11 बजे हुआ. जब हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के काफिला चंड़ीगढ़ से शिमला की तरफ जा रहे था. इस दौरान जैसे ही काफिला परवाणू के कामली पुल के पास पहुंचा.

वहीं, एक ट्रक काफिले के बीच में आ गया. ट्रक ने पायलट और राज्यपाल की गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद काफी देर तक जाम लगा रहा. पायलट गाड़ी के चालक और राज्य गुप्तचर विभाग में तैनात रमेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि वह चंडीगढ़ से शिमला की तरफ जा रहे थे. एक ट्रक काफिले के बीच में घुस गया. इस ट्रक ने पायलट गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी. इसी दौरान ट्रक चालक सोनू कुमार निवासी गांव घरोटा डलहौजी ने ट्रक को बैक कर दिया. जिस कारण पीछे चल रही राज्यपाल की गाड़ी को भी टक्कर लगी. इसके बाद घटना की जानकारी परवाणू पुलिस को दी गई. इस मामले की पुष्टि थाना प्रभारी परवाणूू दयाराम ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :शिमला के सिसिल होटल में ठहरेंगे राष्ट्रपति, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.