ETV Bharat / city

सोलन: डॉ. रविंद्र शर्मा बने नौणी विश्वविद्यालय के नए कुलपति

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 10:51 AM IST

Updated : Apr 6, 2022, 11:54 AM IST

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर (governor rajendra vishwanath arlekar) ने डॉ. रविन्द्र शर्मा को नौणी विश्वविद्यालय का कुलपति (dr ravindra sharma vice chancellor) नियुक्त किया है. इससे पहले डॉ. परविंदर कौशल को वीसी के रूप में सेवा विस्तार दिया गया था, लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार उनके सेवा विस्तार मिलने पर पूरे प्रदेश में विरोध किया जा रहा था.

vice chancellor of nauni university
नौणी विविनौणी विश्वविद्यालय

सोलन: डॉ. वाईएस परमार वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय (नौणी) को (YS Parmar University of Forestry and Horticulture) नया कुलपति मिल गया है. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर (governor rajendra vishwanath arlekar) ने डॉ. रविन्द्र शर्मा को कुलपति (dr ravindra sharma vice chancellor) नियुक्त किया है.

इससे पहले डॉ. परविंदर कौशल को वीसी के रूप में सेवा विस्तार दिया गया था, लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार उनके सेवा विस्तार मिलने पर पूरे प्रदेश में विरोध किया जा रहा था. अब नए वीसी के तौर पर राज्यपाल ने डॉ. रविन्द्र शर्मा को नियुक्त किया है. स्थायी वीसी की नियुक्ति होने तक रविन्द्र शर्मा नौणी विश्विद्यालय के कुलपति होंगे.

Notification
नोटिफिकेशन

बता दें कि नौणी विश्वविद्यालय में डॉ. परविंदर कौशल को 31 मार्च को सेवा विस्तार देने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था. विद्यार्थी परिषद का आरोप था कि कुलपति भ्रष्टाचार के आरोपों में संलिप्त हैं. ऐसे में उन्हें तत्काल प्रभाव से वीसी के पद से हटाना चाहिए था. लेकिन राज्यपाल द्वारा 31 मार्च के बाद सेवा विस्तार दिया गया था. वहीं, अब डॉ. रविंद्र शर्मा को कुलपति नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: नौणी विश्वविद्यालय के वीसी को सेवा विस्तार देने पर ABVP का प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

Last Updated : Apr 6, 2022, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.