ETV Bharat / city

सोलन में कांग्रेस की बैठक, सरकार की नाकामियों को बताने पर चर्चा

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 2:54 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त ने विभिन्न संस्थाओं के साथ एक बैठक ली (Sanjay Dutt meeing in Solan) और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाने को लेकर चर्चा की.

सोलन में संजय दत्त की बैठक
सोलन में संजय दत्त की बैठक

सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को देखते हुए सोलन में आज कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त ने विभिन्न संस्थाओं के साथ एक बैठक ली (Sanjay Dutt meeting in Solan) और किस तरह से विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाना है इसको लेकर भी चर्चा की. बैठक के दौरान संजय दत्त ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार को 8 साल का समय हो चुका ,लेकिन अब जो देश के हालात है वह सबके सामने और इसका जवाब जनता समय आने पर जरूर देगी.

संजय दत्त का भाजपा पर आरोप: इसी तरह से हिमाचल प्रदेश में 5 साल का समय सरकार को हो चुका है, करोड़ों रुपए का कर्ज लेकर झूठी घोषणा लोगों के बीच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपनों को लाभ पहुंचाने का कार्य हिमाचल प्रदेश में इन दिनों जयराम सरकार कर रही है. संजय दत्त ने कहा कि हिमाचल में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जा रही (Sanjay Dutt on BJP) है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर मुद्दे को ध्यान में रख रही है जो प्रदेश की जनता चाहती है.आज भी हिमाचल में विकास की बात आती है तो एक ही नाम कांग्रेस का सामने आता है.

कांग्रेस की हिमाचल को 10 गारंटी: संजय दत्त ने कहा कि कांग्रेस ने जो 10 गारंटी आम जनता को दी (10 Guarantee Of Congress in Himachal) है, वह सब जल्द कांग्रेस पूरा करेगी. वहीं, भाजपा द्वारा लगातार 2 रुपए में गोबर खरीदने की गारंटी पर सवाल उठाने को लेकर संजय दत्त ने कहा कि रूरल इकोनॉमी को डेवलप करने के लिए किसानों से चर्चा करने के बाद ही कांग्रेस ने इस गारंटी को रखा है. ताकि रूरल इकोनॉमी को बढ़ाया जा सके और किसानों से भी इस विषय को लेकर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि 2 रुपए में गोबर खरीदने की जो गारंटी कांग्रेस लेकर आई है उसे छत्तीसगढ़ में अपनाया गया और उसी को देखते हुए हिमाचल में भी किसानों को यह गांरटी और किसानों को भी यह सुविधा दी जाएगी.

कांग्रेस भाजपा से टक्कर लेने के लिए तैयार: संजय दत्त ने कहा कि प्रदेश में लगातार भाजपा के नेताओं का कांग्रेस में आने का दौर जारी है, लेकिन कांग्रेस उन नेताओं को ही पार्टी में ले रही है जो जनता की सेवा करना चाहते (Dhani Ram Shandil and Sanjay Dutt meeting In Solan) हैं. संजय दत्त ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने निःशुल्क आवेदन मांगे थे और 68 विधानसभा क्षेत्र से करीब 3000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता आज भाजपा से टक्कर लेने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर कांग्रेस दो फाड़: पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा बोले- बंबर ठाकुर को टिकट मिला तो होगा विरोध

Last Updated :Sep 3, 2022, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.