ETV Bharat / city

सोलन: टैक्सी में खून से लथपथ मिला चालक का शव, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 12:32 PM IST

जिला सोलन के ध्यारीघाट क्षेत्र में बाबा बालक नाथ मंदिर के नीचे एक एचआर नंबर की टैक्सी में चालक का शव खून से लथपथ मिला है. घटना देर रात की बताई जा रही है. जब सुबह ग्रामीण अपने गंतव्य तक जाने के लिए एनएच पर पहुंचे तो उन्होंने टैक्सी के दरवाजे पर खून के छींटे देखे. वहीं, उसमें एक चालक भी मौजूद था जिसके सिर से खून बह रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.

dead body of the driver found in the taxi in solan
फोटो.

सोलन: देवभूमि में एक बेहद ही खौफनाक हादसा पेश आया है. जहां एक टैक्सी चालक के सिर में किसी तेज धार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार जिला सोलन के ध्यारीघाट क्षेत्र में बाबा बालक नाथ मंदिर के नीचे एक एचआर नंबर की टैक्सी में चालक का शव खून से लथपथ मिला है. घटना देर रात की बताई जा रही है.

जब सुबह ग्रामीण अपने गंतव्य तक जाने के लिए एनएच पर पहुंचे तो उन्होंने टैक्सी के दरवाजे पर खून के छींटे देखे. वहीं, उसमें एक चालक भी मौजूद था जिसके सिर से खून बह रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.

वीडियो.

वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर संतोष शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना कण्डाघाट के अंतर्गत ध्यारीघाट में एनएच पर एक हरियाणा नंबर की गाड़ी में एक व्यक्ति मृत अवस्था मे मिला है और उसके सिर पर तेजधार हथियार से वार करके कई बार मारा गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि टैक्सी हरियाणा से हिमाचल कैसे पहुंची और कौन लोग इस टैक्सी को लेकर आए थे. उन्होंने कहा कि पुलिस एनएच पर वाकनाघाट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है.

ये भी पढे़ं- आज फिर 'कांपी' हिमाचल प्रदेश की धरती, लाहौल स्पीति और मनाली में भूकंप के तेज झटके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.