ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग! महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन...पढ़ें, 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 11:02 AM IST

himachal latest hindi news
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. राजस्थान की निंबाहेड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों को पकड़ा है जिनके पास से आरडीएक्स, विस्फोटक सामग्री एवं टाइमर बरामद हुआ है. हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2022-23 में इंडस्ट्री के लिए बिजली की (Electricity Rates in Himachal) दरों को नहीं बढ़ाया गया है. पढ़ें, सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

आज भी नहीं मिली राहत, पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर बढ़ोतरी: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

पेट्रोल-डीजल और महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी विजय चौक पहुंचे: महंगाई और तेल की बढ़ती कीमतों के चलते कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है. इसके लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विजय चौक पहुंच चुके हैं. उनके साथ कांग्रेस के कई सीनियर नेता भी वहां हैं. वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) हिमाचल प्रदेश में इस प्रदर्शन में शामिल हो सकती हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान: आरडीएक्स के साथ धरे गए तीन युवक, बम विस्फोट की आशंका!: राजस्थान की निंबाहेड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों को पकड़ा है जिनके पास से आरडीएक्स, विस्फोटक सामग्री एवं टाइमर बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक जयपुर में बम विस्फोट का आशंका जताई गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में बढ़े बिजली के दाम, लेकिन आपकी जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ: हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2022-23 में इंडस्ट्री के लिए बिजली की (Electricity Rates in Himachal) दरों को नहीं बढ़ाया गया है. वहीं, घरेलू दरों को 20 पैसे बढ़ाया तो गया है, लेकिन बढ़ी हुई दरों को सब्सिडी के तौर पर सरकार वहन करेगी. जिसके कारण घरेलू उपभोक्ताओं पर इसका बोझ नहीं पड़ेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...

शिमला शहर में अब दस रुपए में मिलेगी पार्किंग, नगर निगम की मासिक बैठक में हुआ फैसला: शिमला शहर में वाहनों की पार्किंग (Parking in Shimla) की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. शहर में नगर निगम ने 10 रुपये में पार्किंग की सुविधा देने का फैसला लिया है. बुधवार को नगर निगम की मासिक बैठक में (MC Shimla meeting) ये फैसला लिया गया. नगर निगम शहर में सड़क किनारे येलो लाइन पार्किंग तैयार कर चुका है और अब येलो लाइन पार्किंग का टेंडर करने का फैसला लिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में मिशन रिपीट करेगी भाजपा, 5 सीटों पर सिमट जाएगी कांग्रेस: सिकंदर कुमार: नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार (Rajya Sabha MP Sikander Kumar) का अपने गृह जिले हमीरपुर में पहली बार पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उनका भव्य स्वागत (Sikander Kumar reached Hamirpur) किया. इस दौरान डॉ. सिकंदर कुमार का स्वागत करने वालों में भोरंज की विधायक एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी सहित अन्य नेता भी शामिल हुए. यहां पढ़ें पूरी खबर...

सिरमौर: घास के लिए पेड़ पर चढ़ा व्यक्ति, लेकिन हो गया हादसा, मौत: संगड़ाह पुलिस थाना (Sangrah Police Station) के अंतर्गत नौहराधार तहसील के थनगा गांव में पेड़ से गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, नोहराधार पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर मौके पर रिपोर्ट तैयार कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ भेज दिया गया है. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद ही शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. क्षेत्र में देवचंद की मौत से शोक की लहर दौड़ गई. मृतक के परिजनों को 20 हजार फौरी राहत दी गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

पीटरहॉफ में कर्मचारी जताएंगे सीएम जयराम का आभार, लंबित मसले भी उठाएंगे: 3 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सम्मानित करेगा. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कर्मचारियों की अधिकांश मांगों को पूरा किया है और शेष की मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन ऐसे में प्रदेश के कर्मचारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करना चाह रहे हैं और कर्मचारी महासंघ के बैनर तले शिमला के होटल पीटरहॉफ के प्रांगण में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...

SHIMLA: नगर निगम की मासिक बैठक में बोले पार्षद, पानी तीसरे दिन मिल रहा और चार्ज पूरे 30 दिनों का: शिमला में पानी के संकट (water scarcity in shimla) का मुद्दा बुधवार को नगर निगम की मासिक बैठक में गरमाया. पार्षद इंद्रजीत सिंह और आरती ने सदन में पानी का मामला उठाया और कहा कि लोगों (water shortage in shimla) को जल निगम द्वारा तीसरे दिन पानी दिया जा रहा है, जबकि अभी गर्मियों का सीजन पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुआ है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

बचपन से ही RSS से जुड़ा था, आज महसूस हुआ सही चुनाव किया था: राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार राज्यसभा के निर्विरोध सांसद निर्वाचित होने के उपरांत पहली बार बिलासपुर आने पर कामधेनु हितकारी मंच नम्होल द्वारा सांसद के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में और प्रदेश विश्वविद्यालय में जिस पद पर रहने का मौका उन्हें मिला है. उन सभी पदों पर रहते हुए उन्होंने पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण भाव से कार्य किया है. अब जो जिम्मेदारी सांसद के रूप में उन्हें प्रदेश की जनता की सेवा करने की मिली है उसका वह पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें: 'धूम' फेम रिमी सेन को लगा करोड़ों का चूना, एक्ट्रेस ने दर्ज कराया केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.