ETV Bharat / city

सरकार को हिमाचल में IT सेक्टर को देना चाहिए बढ़ावा, जानिए किसने की ये मांग

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 8:56 PM IST

सोलन में बुधवार को कम्प्यूटर प्रोफेशनल एसोसिएशन(computer professional association) प्रदेशाध्यक्ष पीयूष सेवल ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सरकार से आईटी सेक्टर को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि इसका फायदा प्रदेश को मिल सके.

हिमाचल में IT सेक्टर को देना चाहिए बढ़ावा
promotion of IT sector in himachal

सोलन: कम्प्यूटर प्रोफेशनल एसोसिएशन(computer professional association) प्रदेशाध्यक्ष पीयूष सेवल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार को
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स इन इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस (Post Graduate Teachers in Information Practice) के रिक्त पड़े पदों को जल्द भरना चाहिए.उन्होंने कहा कि सरकार को इन पदों के लिए 5 साल के अनुभव को भी हटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी करीब 850 पद पीजीटीआई के रिक्त पड़े हुए.


उन्होंने कहा कि प्रदेश में कॉलेज कैडर(college cadre) के 561 पद भरे जाने ,जिसकी अधिसूचना जारी हो चुकी, लेकिन उनमें एक भी पद कम्प्यूटर क्षेत्र के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में आईटी से संबंधित काम हो रहा. ऑनलाइन क्लास की बात हो या फिर कोरोना काल मे वैक्सीनेशन (vaccination)को बढ़ावा देने या फिर कोरोना मामले ट्रेक करने की हो. हर चीज के लिए आईटी आवश्यक, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नही दे रही.


वहीं ,उन्होंने मांग रखी कि पहली कक्षा से ही बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा दी जाना चाहिए. अगले महीने इन्वेस्टर मीट(Investor meet) होने वाली है ऐसे में इस इन्वेस्टर मीट में आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार को सोचना चाहिए. उन्होंने सरकार से आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने की मांग की. सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर लगातार बिगड़ रहा. क्योंकि बच्चों को शुरुआत से आईटी शिक्षा नहीं दी जाती .उन्होंने कहा कि सरकार जल्द इन सब मांगों की तरफ ध्यान देकर आईटी सेक्टर को प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए कदम उठाकर इस दिशा में आगे बढ़े जिससे फायदा मिल सके.

ये भी पढ़ें :हिमाचल की संसदीय परंपरा में जुड़ा नया अध्याय, Om Birla सहित देशभर के पीठासीन अधिकारी बने ई-विधान के गवाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.