ETV Bharat / city

कुश्ती का ढोल बजने पर सामने आते हैं कई पहलवान, लेकिन भाजपा ही जीतेगी कसौली का दंगल: राजीव सैजल

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 5:33 PM IST

rajiv saizal on himachal assembly elections
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 पर राजीव सैजल का बयान.

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में अभी भले ही वक्त है, लेकिन प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. सूबे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि जिस तरह से मेलों में कुश्ती का ढोल बजता है और पहलवान बाजू चढ़ाकर सामने आते हैं. उसी तरह इस बार चुनावों से पहले कसौली में प्रत्याशी सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव क्षेत्र में जो कोई भी आए, लेकिन कसौली की जनता भाजपा (rajiv saizal on himachal assembly elections) का ही साथ देगी.

सोलन: साल 2022 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों (himachal assembly elections 2022) में हिमाचल में राजनीति और भी गर्म होने वाली है. भाजपा और कांग्रेस को प्रदेश में टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी भी अब दिल्ली, पंजाब के बाद हिमाचल के रुख करने लगी है. आम आदमी पार्टी की दस्तक (aam aadmi party in himachal) से अब हिमाचल के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलने वाला है. ऐसे में स्वभाविक है कि हर विधानसभा क्षेत्र में नए नए चेहरे प्रत्याशी के रूप में देखने को मिलेंगे. वहीं, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल के गढ़ कसौली विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी दस्तक दे चुकी है, वरिष्ठ भाजपा नेता हरमेल धीमान ने आम आदमी पार्टी जॉइन करके कसौली से चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी है.

वहीं, कसौली विधानसभा क्षेत्र (Kasauli Assembly Constituency) में उभरते नए प्रत्याशी चेहरों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल (Health minister rajiv saizal) ने कहा कि जिस तरह से मेलों में कुश्ती का ढोल बजता है और पहलवान बाजू चढ़ाकर सामने आते हैं. उसी तरह इस बार चुनावों से पहले कसौली में प्रत्याशी (rajiv saizal on himachal assembly elections) सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव क्षेत्र में जो कोई भी आए, लेकिन कसौली की जनता भाजपा का ही साथ देगी. उन्होंने कहा कि वे पिछले 15 सालों से कसौली विधानसभा में लोगों के बीच जाकर उनके कार्य कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा के पक्ष में ही लोग हैं.

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल. (वीडियो)

इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्री से नालागढ़ में प्रिकॉशन डोज लगने को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस पर विचार किया जाएगा और लोगों को सुविधा प्रदान की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने बढ़ते कोरोना मामलो पर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लोगों को सावधानी (Health minister rajiv saizal on corona guidelines) बरतने की जरूरत है. वहीं, विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दे दिए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र परवाणू को जल्द ही एक बड़ा प्रोजेक्ट मिलने वाला है, जिसमें नए-नए उद्योग इकाइयां लगाई जानी है. इसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी हामी भरी है. वहीं, इस बारे में परवाणू इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (Parwanoo Industries Association) से भी बात की गई है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में करीब 600 बीघा में बनने वाले इस प्रोजेक्ट से प्रदेश की आर्थिकी को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री सैजल से मिला निजी बस ऑपरेटर संघ, पार्किंग को लेकर ये दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.