ETV Bharat / city

सपरून चौक पर बनेगा स्लिप रोड, प्रशासन और एनएचएआई ने तैयार की डीपीआर

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 5:09 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 5:35 PM IST

कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 की सपरून चौक (Sliproad built at saproon Chowk) पर जल्द ही एक और स्लिप रोड बनाया जाएगा. इसके लिए प्रशासन और एनएचएआई ने डीपीआर तैयार की है. बता दें इस स्लिप रोड के बनने से शहर के लोगों को काफी (saproon Chowk of solan) सुविधा मिलने वाली है.

Sliproad built at Saproon Chowk
सपरून चौक पर बनेगा स्लिप रोड

सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 की सपरून चौक (saproon Chowk of solan) पर जल्द ही एक और स्लिप रोड बनाया जाएगा. इसके लिए प्रशासन और एनएचएआई ने डीपीआर तैयार की है. हालांकि डीपीआर में रेलवे की जमीन भी ली जाएगी. जिसके लिए रेलवे को भी पत्र लिखने की तैयारी चल रही है. इसके बाद एनएचएआई की ओर से स्लिप रोड (Sliproad built at saproon Chowk) बनाने की कवायद शुरू होगी. इस स्लिप रोड के बनने से शहर के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.

एसडीएम सोलन अजय यादव (SDM Solan Ajay Yadav) ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके का मुआयना कर एनएचएआई ने डीपीआर तैयार की है. इस पर जल्द कार्य शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. समस्या को देखते हुए स्लिप रोड बनाने की प्रपोजल है. रेलवे की जगह भी सड़क के साथ लग रही है. जल्द ही रेलवे से इस बारे में बात की जाएगी.

वीडियो.

बता दें कि स्थानीय लोगों ने भी एक ओर स्लिप रोड बनाने की मांग की है. इसको लेकर लोगों द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया है. वहीं, जगह की कमी और रेलवे की जगह आड़े आने के कारण स्लिप रोड बनाने में समस्या आ रही हैं हालांकि अब जिला प्रशासन और एनएचएआई की टीम ने मौके का मुआयना कर स्लिप रोड बनाने के लिए डीपीआर तैयार की है.

सपरून चौक पर अंडरपास ब्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूरा (underpass bridge Construction at SaproonChowk) होने वाला है. लेकिन शहर से चंडीगढ़ जाने वाले वाहनों को एनएच पर मिलाने के लिए वाया सपरून गुरुद्वारा से अंडरपास ब्रिज से चड़ीगढ़ वाली लेन में मिलना पड़ रहा है. वहीं, अंडरपास ब्रिज से पहले व बाद में चौक को व्यवस्थित तरीके से नहीं बने हैं. इस कारण शहर से आने वाले वाहन चालकों को चंडीगढ़ की ओर जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

वर्तमान में शहर से आने व जाने वाले वाहन पुरानी सड़क का ही प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन अब प्रशासन और एनएचएआई ने डीपीआर तैयार कर ली है जिसके बाद सपरून में स्लिप रोड बनने वाली है जिससे आम जनता को राहत मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें: उच्च न्यायालय के आदेश के बाद रामपुर में कब्जाधारियों पर कार्रवाई, अब राहगीरों को नहीं होगी परेशानी

Last Updated : Dec 16, 2021, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.