ETV Bharat / city

ABVP का नौणी विश्वविद्यालय VC के खिलाफ हल्ला बोल, पद से हटाने की मांग

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:16 PM IST

एबीवीपी ने सोलन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति को पद से हटाने की मांग की है. एबीवीपी सदस्यों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से कुलपति पर भ्रष्टाचार के आरोपों में उचित जांच करने की मांग की है.

ABVP on nauni university vc
ABVP on nauni university vc

सोलनः नौणी विश्वविद्यालय में अनियमितताओं को लेकर एबीवीपी ने गुरुवार को सोलन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान एबीवीपी ने कुलपति डॉ. परविंदर कौशल पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोप लगाए. इन आरोपों को लेकर एबीवीपी ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से कुलपति को पद से हटाने की मांग की है

एबीवीपी के सोलन सह संयोजक शुभम राठौर ने कहा कि डॉ. वाईएस परमार विश्वविद्यालय सोलन के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल पर पिछले कई समय से भ्रष्टाचार के आरोप लगते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक इन पर किसी भी प्रकार की जांच या कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. शुभम राठौड़ ने कहा कि सरकार को उनकी प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियों पर अंकुश लगाना चाहिए और यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी रिकॉर्ड जब्त करने और उच्च स्तरीय जांच करवाई जानी चाहिए.

वीडियो.

एबीवीपी सदस्यों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि डॉ. परविंदर कौशल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए ताकि विश्वविद्यालय को भ्रष्ट आचरण से बचाया जा सके. इसके अलावा ये भी आग्रह किया है कि डॉ. कौशल को कुलपति के पद से मुक्त किया जाए और प्रशासनिक शक्तियां वापस लेकर जांच शुरू की जाए.

उन्होंने कहा कि एसआईटी की जांच पूरी होने तक कुलपति को छुट्टी पर भेजा जाए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है तो सरकार के खिलाफ भी एबीबीपी मोर्चा खोलेगी.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मंत्री का नाम सार्वजिक करे सरकार, पद से जल्द हटाएं CM: राठौर

ये भी पढ़ें- HC कोरोना के निरीक्षण के लिए गठित की गई समति के सदस्यों का मांगा विवरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.