ETV Bharat / city

युवा कांग्रेस ने रिकांगपिओ में की प्रेसवार्ता, प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी पर लगाये आरोप

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 6:54 PM IST

youth congress press conference in Reckong Peo of kinnaur
रिकांगपिओ युवा कांग्रेस प्रेसवार्ता

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी ने बताया कि किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी पर यात्रा भत्ता को लेकर सूरत नेगी ने यात्रा भत्ता का हिसाब मांगा था. साथ ही आरोप लगाया था कि यह भत्ता बिना यात्रा के प्रयोग में लाया गया है.

किन्नौर: जिला युवा कांग्रेस ने रिकांगपिओ में वीरवार को प्रेसवार्ता की. इसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस किन्नौर के जिला अध्यक्ष प्रताप नेगी की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी से उनके यात्रा भत्ता का पूरा ब्यौरा किन्नौर की जनता को दिखाने की बात कही.

गौर रहें कि पिछले दिनों विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी से वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर 12 लाख का भत्ता का हिसाब मांगा था, जिसके बाद विधायक किन्नौर के पक्ष में युवा कांग्रेस अब मैदान में उतर चुकी है.

वहीं, अध्यक्ष प्रताप नेगी ने बताया कि किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी पर यात्रा भत्ता को लेकर सूरत नेगी ने यात्रा भत्ता का हिसाब मांगा था. साथ ही आरोप लगाया था कि यह भत्ता बिना यात्रा के प्रयोग में लाया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि इस पर विधायक किन्नौर ने विधानसभा में इसकी सफाई दे दी है और सूरत नेगी अब सार्वजनिक रूप से किन्नौर की जनता के सामने दिए गए बयान पर माफी मांगे. अन्यथा युवा कांग्रेस किन्नौर सूरत नेगी के बयान को लेकर सड़कों पर उतरेगी.

बता दें कि किन्नौर में लगातार बीजेपी कांग्रेस के नेताओं में इन दिनों आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. ऐसे में किन्नौर की राजनीति में काफी तेज हो गयी है और प्रदेश वन निगम के यात्रा भत्ता पर अब युवा कांग्रेस ने भी उनसे उनके यात्रा भत्ता का हिसाब मांगा है.

ये भी पढे़ंःनयना देवी न्यास की आय में करोड़ों की कमी, 1.72 करोड़ पर सिमटा आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.