ETV Bharat / city

Himachal Weather Update: एक सप्ताह मौसम रहेगा खराब, भारी बर्फबारी को लेकर हिमाचल में येलो अलर्ट

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 9:36 PM IST

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बुधवार से एक सप्ताह तक मौसम खराब (Himachal Weather Update) रहने वाला हैं. मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल (Meteorological department director Surendra Paul) ने प्रदेश में बुधवार से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने तीन दिसंबर को भारी बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट (Yellow alert issued in himachal) भी जारी किया गया है.

Yellow alert issued in himachal for heavy snowfall
भारी बर्फबारी को लेकर हिमाचल में येलो अलर्ट जारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम खराब (Himachal Weather Update) रहने वाला है. प्रदेश में बुधवार से बारिश बर्फबारी (heavy snowfall in Himachal) का दौर शुरू होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान प्रदेश के उच्च पर्वतीय भागों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, चंबा में बर्फबारी (snowfall in chamba) होने की संभावना है वही मैदानी इलाकों में बारिश होने की आशंका है. इसको लेकर मौसम विभाग ने तीन दिसंबर को भारी बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट (Yellow alert issued in himachal) भी जारी किया गया है.

साथ ही विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है और लोगों से सड़कों पर कोहरा जमने पर गाड़ियां एहतियात से चलाने की अपील की गई है. इसके साथ ही ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के दौरान जिला प्रशासन से भी सुरक्षा उपाय करने को कहा गया है. मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर भागों में मौसम साफ बना रहा. आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे. वहीं, तापमान में फिलहाल ज्यादा गिरावट नहीं आई है. केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लाहौल-स्पीति जिले के पानी के स्रोत (Water sources of Lahaul-Spiti district) जमने लगे हैं.

वीडियो.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल (Meteorological department director Surendra Paul) ने कहा कि प्रदेश में पश्चमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते बुधवार से प्रदेश में बारिश बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान शिमला, लाहौल स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall in Upper Kullu areas) होने की संभावना है, जबकि निचले इलाकों में बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस दौरान सड़कों पर कोहरा जमना शुरू हो गया है और फिसलन बढ़ गई है. ऐसे में लोगों को गाड़ी चलाने में एहतियात बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Covid Vaccination In Himachal: वैक्सीनेशन का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए टीम गठित

मंगलवार को ये रहा तापमान: प्रदेश में केलांग में तापमान (temperature in keylong) माइसन 4 डिग्री पहुंच गया है. इसके अलावा कल्पा का न्यूनतम तापमान 0.5, शिमला 7.6, सुंदरनगर 2.3, भुंतर 1.6, धर्मशाला 8.4, ऊना 6.8, नाहन 12.1, पालमपुर 5.5, सोलन 3.0, मनाली 1.2, कांगड़ा 6.7, मंडी 5.1, बिलासपुर 5.5, हमीरपुर 5.0, चंबा 5.3, डलहौजी 8.2, कुफरी 4.5 और पांवटा साहिब का 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: JBT Trainee Protest: शिमला में जेबीटी प्रशिक्षुओं को सचिवालय जाने से पुलिस ने रोका, टॉलैंड में जमकर किया प्रदर्शन

Last Updated : Nov 30, 2021, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.