ETV Bharat / city

HIMACHAL WEATHER UPDATE: दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश का कहर, जानें हिमाचल का हाल

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 7:39 AM IST

कर्नाटक में लगातार बेमौसम बरसात के कारण 10 लोगों की मौत(10 People die due to rain) और 2 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. वहीं, हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में आज मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने रविवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. हिमाचल(Himachal) में एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी नहीं होगी, लेकिन सुबह -शाम ठंड में इजाफा होगा.

weather update
मौसम अपडेट

शिमला: HIMACHAL WEATHER UPDATE: उत्तर भारत(North India) के मैदानी इलाकों में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. वहीं, दक्षिण भारत(South India) के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. दक्षिणी राज्यों के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश का कहर जारी रहा और आंध्र प्रदेश(Andra Pradesh) सबसे अधिक प्रभावित हुआ जहां वर्षाजनित घटनाओं में जान-माल का नुकसान हुआ. तमिलनाडु(Rain in Tamil Nadu) में तेज बारिश को देखते हुए मौसम विभाग(Weather Department) ने अलर्ट जारी किया है.

कर्नाटक में लगातार बेमौसम बरसात के कारण 10 लोगों की मौत(10 People die due to rain) और 2 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण कर्नाटक(Rain in Karnataka) में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.

वीडियो

वहीं, हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में आज मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने रविवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. हिमाचल(Himachal) में एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी नहीं होगी, लेकिन सुबह -शाम ठंड में इजाफा होगा. मौसम विभाग(weather department) से मिली जानकारी के मुताबिक धूप खिली रहेगी ठंड का प्रकोप बढ़ता जाएगा. वहीं, केलांग (keylong))में तापमान माइनस 3.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला17°C5°C
सोलन21°C4°C
हमीरपुर25°C6°C
मंडी26°C5°C
बिलासपुर26°C7°C
ऊना27°C8°C
कांगड़ा21°C11°C
सिरमौर24°C13°C
कुल्लू22°C4°C
चंबा24°C5°C
किन्नौर13°C-1°C
लाहौल-स्पीति12°C-3°C

ये भी पढ़ें: Swachh Survekshan 2021: हिमाचल टॉप फाइव में, लेकिन शिमला 102वें पायदान पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.