ETV Bharat / city

हिमाचल में आज कई जिलों में होगी भारी बारिश, मंडी में रहेंगे स्कूल बंद

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 10:56 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 7:18 AM IST

Weather in Himachal Pradesh, हिमाचल प्रदेश में आज कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. जिस कारण भूस्खलन की घटनाओं के घटित होने का भी अनुमान है. वहीं, नदी नाले भी उफान पर रहेंगे, ऐसे में कोई भी नदी नालों के नजदीक न जाए. वहीं, हिमाचल में 25 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा.

Weather in Himachal Pradesh
हिमाचल में बारिश

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. बीते 24 घंटों के दौरान शिमला, धर्मशाला, मंडी चंबा सहित कई हिस्सों में बारिश हुई है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कई (rain alert in himachal) हिस्सों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिले में भारी बारिश की संभावना है.

शुक्रवार दोहपर राजधानी शिमला में भी जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने (weather in shimla) शुक्रवार रात तीन घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी (Yellow alert in HP) जारी की है. विभाग ने भारी बारिश की स्थिति में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका जताई है और लोगों से स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है. वहीं, स्थानीय लोगों और पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

Weather in Himachal Pradesh
हिमाचल में बारिश

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने (Weather in Himachal Pradesh) कहा की बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है और आगामी 24 घंटों के लिए भी कई हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार मानसून के दौरान अच्छी बारिश हो रही है. 25 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान भूस्खलन और नदी-नालों के उफान पर होने की भी आशंका है. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.

वहीं, बता दें कि भारी बारिश के चलते डलहौजी, सिन्हुता और भटियात सब तहसील के स्कूल शनिवार को बंद रहेंगे. इसके अलावा जिला मंडी में भी भारी बारिश (Heavy Rain Alert in Mandi) के कारण शनिवार, 20 अगस्त 2022 को येलो अलर्ट (Yellow Alert in Mandi) जारी किया गया है. इस अलर्ट को ध्यान में रखते हुए मंडी जिला प्रशासन ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी व नीजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: न्यूगल खड्ड में अवैध खनन के दौरान फंसे लोगों का रेस्क्यू, 14 घंटे करनी पड़ी मशक्कत

Last Updated : Aug 20, 2022, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.