ETV Bharat / city

Weather Update Of Himachal: आगामी चार दिन हिमाचल में मौसम साफ रहने की संभावना, ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 10:02 AM IST

Updated : Dec 29, 2021, 10:30 AM IST

Weather Update Of Himachal: मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 1 जनवरी तक मौसम साफ बना रहेगा. ऐसे में न्यू ईयर पर बर्फबारी नहीं होगी. 26 दिसंबर को हिमाचल में ताजा बर्फबारी (snowfall in himachal) के बाद से शीतलहर (Cold wave in hp) का प्रकोप जारी है. आलम यह है कि प्रदेश के कई जिलों में (Cold wave in hp) तापमान माइनस डिग्री में जा पहुंचा है. जिस कारण यहां लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Weather Update Of Himachal
हिमाचल मौसम अपडेट

शिमला: Weather Update Of Himachal: हिमाचल में अगले चार दिन तक मौसम साफ रहने (himachal weather forecast) का अनुमान है. 26 दिसंबर को हिमाचल में ताजा बर्फबारी (snowfall in himachal) के बाद से शीतलहर (Cold wave in hp) का प्रकोप जारी है. हालांकि, बीते तीन दिन से सूबे में धूप खिली है, लेकिन ठंड से ठिठुरन बढ़ी है. मौसम विभाग के मुताबिक जनजातीय जिला किन्नौर (snowfall in kinnaur) और लाहौल स्पीति में बारिश और बर्फबारी (fresh snowfall in himachal) हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 1 जनवरी तक मौसम साफ बना रहेगा. ऐसे में न्यू ईयर पर बर्फबारी नहीं होगी. मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है. हालांकि प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार रात को बर्फबारी हुई है, जबकि राजधानी शिमला में मंगलवार को मौसम साफ रहा. हिमाचल में बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट देखी गई है. चार इलाकों में पारा माइनस में दर्ज हुआ है. केलांग में माइनस 10.3, कल्पा 4.5, मनाली 1.2 और डलहौजी में माइनस 1.0 दर्ज किया गया है. लाहौल पुलिस ने केवल 4 बाय फोर वाहनों के लिए अटल टनल को खोला है.

वीडियो

बता दें कि प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि प्रदेश के कई जिलों में (Cold wave in hp) तापमान माइनस डिग्री में जा पहुंचा है. जिस कारण यहां लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है. ठंड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि सड़कों पर कोहरा जमने लगा है. कई क्षेत्रों में तो पेयजल के पाइप भी जम गए हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी, जानें हिमाचल का हाल

Last Updated :Dec 29, 2021, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.