ETV Bharat / city

जुन्गा मार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पिकअप, दो लोगों की मौत, 1 घायल

author img

By

Published : Jul 16, 2021, 9:32 AM IST

जिला शिमला के जुन्गा मार्ग पर वीरवार देर रात एक पिकअप खाई में गिर गई. हादसे में 2 शख्स की मौत हो गई है, जबकि एक युवक घायल हुआ है. घायल युवक को इलाज के लिए आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे(road accident) हो रहे हैं. ताजा मामला राजधानी शिमला से सामने आया है. वीरवार देर रात जुन्गा मार्ग पर एक पिकअप के खाई में गिर जाने से 2 लोगों की मौत(two person die) हो गई, जबकि एक युवक घायल(one person injured) हुआ है.

जानकारी के अनुसार पुलिस को(shimla police) देर रात सूचना मिली कि एक पिकअप खाई में गिर गई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में दो लोगों की मौत(two person die) हो गई और एक शख्स घायल है. पुलिस ने घायल को आईजीएमसी(igmc shimla) में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

मृतक की पहचान जियालाल, गांव कनोग, सब तहसील जुन्गा और शुभम, गांव नेहरा, तहसील जुन्गा के तौर पर हुई है. घायल शख्स का नाम ऋषभ है. शिमला एसपी मोहित चावला(shimla sp mohit chawla) ने घटना की पुष्टि की है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: इंसानियत शर्मसार! बद्दी के बिलांवाली में कूड़े में मिला नवजात, ऐसे बची जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.