ETV Bharat / city

रिज मैदान पर नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न में डूबे पर्यटक, रात्रि कर्फ्यू ने किया मायूस

author img

By

Published : Dec 31, 2020, 10:47 PM IST

शिमला के रिज मैदान पर नया साल मनाने के लिए काफी तादाद में पर्यटक एकत्रित हुए हैं. पर्यटकों ने नए साल का जश्न शाम 6 बजे के बाद ही मनाना शुरू कर दिया था. पर्यटक नाच-गाकर नए साल का स्वागत कर रहे हैं. हालांकि रात कर्फ्यू होने के चलते पर्यटक मायूस हुए और होटलों में ही नए साल का जश्न मनाने की बात कह रहे हैं.

new year eve at ridge
new year eve at ridge

शिमलाः साल 2021 की शुरूआत हो रही है. इस बार खास बात ये भी है कि ये सिर्फ नए साल का नहीं बल्कि नए दशक का भी आगाज है. पहाड़ों की रानी शिमला में नया साल मनाने के लिए पर्यटकों का हुजूम उमड़ा है. राजधानी शिमला में सभी होटल बुक हैं. रात 8 बजे तक करीब 8,000 से ज्यादा वाहन सोलन से शिमला पहुंचे हैं.

राजधानी शिमला के रिज मैदान पर नया साल मनाने के लिए काफी तादाद में पर्यटक एकत्रित हुए हैं. पर्यटकों ने नए साल का जश्न शाम 6 बजे के बाद ही मनाना शुरू कर दिया था. पर्यटक नाच-गाकर नए साल का स्वागत कर रहे हैं. हालांकि रात कर्फ्यू होने के चलते पर्यटक मायूस हुए और होटलों में ही नए साल का जश्न मनाने की बात कह रहे हैं.

वीडियो.

पर्यटकों का कहना है कि राजधानी शिमला में बर्फबारी की उम्मीद लेकर पहुंचे थे, लेकिन यहां पर मौसम साफ है और अब यहां के ठंडे मौसम में भी रात 9 बजे तक बाहर घूमेंगे और फिर रात 12 बजे होटलों में नए साल का जश्न मनाएंगे. उनका कहना है कि नए साल पर सरकार को थोड़ी छूट देनी चाहिए थी, ताकि नए साल का स्वागत रिज मैदान पर किया जा सकता.

ये भी पढ़ें- आगाज़ 2021: नए साल के स्वागत में मशहूर फ़नकारों की महफिल, ईटीवी भारत के साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.