ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 9 PM

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 9:10 PM IST

प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Arlekar) शिमला के रिज मैदान पर 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. शिमला पुलिस की जांच पर एक महिला ने सवाल खड़े किए हैं. इसी कड़ी में महिला ने हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की है और इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग उठाई है. हिमाचल प्रदेश में इस बार 1.15 प्रतिशत मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. भारत निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची को अंतिम रूप से प्रकाशित (Voters in Himachal Pradesh) कर दिया है. पढे़ं रात 9 बजे तक की खबरें...

HINDI NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

राज्यपाल करेंगे शिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता, यहां जानें जिलावार शेड्यूल

प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Arlekar) शिमला के रिज मैदान पर 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. राज्य स्तरीय सामरोह में सीएम जयराम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी शामिल होंगे.

महिला ने उठाए शिमला पुलिस की जांच पर सवाल, हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई से जांच की लगाई गुहार

शिमला पुलिस की जांच पर एक महिला ने सवाल खड़े किए हैं. इसी कड़ी में महिला ने हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की है और इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग उठाई है. इस मामले पर अब सुनवाई आगामी 9 मार्च को निर्धारित की गई है. प्रार्थी का आरोप है कि पुलिस (Allegation on shimla police) द्वारा मामले में जांच पूरी होने के बाद पेश की फाइनल रिपोर्ट में प्रार्थी द्वारा पेश किये गये तथ्यों को शामिल नहीं किया गया, जिस कारण अभियोजन पक्ष काफी कमजोर दिख रहा है.

Voters in Himachal Pradesh: हिमाचल में बढ़ी 1.15 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या, फाइनल वोटर लिस्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में इस बार 1.15 प्रतिशत मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. भारत निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची को अंतिम रूप से प्रकाशित (Voters in Himachal Pradesh) कर दिया है. इसके मुताबिक अब हिमाचल में कुल 53,76,077 सामान्य मतदाता पंजीकृत हैं. जिसमें 27,18,055 पुरुष, 26,58,005 महिलाएं और 17 तृतीय लिंग है. प्रदेश की जनसंख्या लिंग अनुपात 976 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 978 है.

हिमाचल में 108 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत पुराने कर्मचारियों की नौकरी पर छाया संकट, सरकार को दी ये चेतावनी

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं का अभिन्न अंग बन चुकी 108 और 102 एंबुलेंस सेवा में सालों से कार्यरत कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटकती (108 company fired employees in HP) नजर आ रही है. दरअसल, इस एंबुलेंस सेवा को अब जीवीके कंपनी के बाद नई कंपनी टेकओवर (Medswan Foundation in Himachal) कर दिया है, लेकिन नई कंपनी ने पुराने कर्मचारियों को अभी तक ऑफर लेटर नहीं दिए हैं.

Women Ice Hockey Championship: 16 जनवरी से काजा में शुरू होगी 9वीं राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022

9वीं राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ 16 जनवरी को होने जा रहा है. राष्ट्र्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप (Women Ice Hockey Championship) 20 जनवरी तक चलेगी. एडीएम मोहन दत शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. कैबिनट मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहेंगे.

हमीरपुर से चोरी टिप्पर के पार्ट लुधियाना में बरामद, जल्द हो सकती है आरोपियों की गिरफ्तारी

हमीरपुर जिले के बारल से नवंबर माह में चोरी किए गए टिप्पर के इंजन और कुछ पार्ट नंबर प्लेट सहित पुलिस ने बरामद (stolen tipper recovered Ludhiana) किए हैं. वहीं, एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि टिप्पर के इंजन और कुछ कलपुर्जे लुधियाना के ट्रांसपोर्ट नगर से बरामद किए गए हैं. आगामी दिनों में इस मामले में गिरफ्तारी भी संभव है.

किन्नौर में रमेश व पंछोर हाइड्रो प्रोजेक्ट के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी, जानें क्या है मामला

किन्नौर की भावाघाटी के काफनू में रमेश हाइड्रो व पंछोर हाइड्रो परियोजना (Panchor Hydro Project in Kinnaur) से निकाले गए स्थानीय कर्मचारियों का बीते 68 दिनों से आंदोलन जारी है, लेकिन अभी तक इन कर्मचारियों की सुध लेने कोई नहीं आया है. जिस कारण कामगारों को मजबूरन अपनी मांगों को लेकर बर्फ व कड़ाके के ठंड में भी अपने आंदोलन को जारी रखा हुआ है.

कुलदीप राठौर का सीएम जयराम पर पलटवार, कहा- CM और भाजपा नेताओं को है सद्बुद्धि की जरूरत

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री (Kuldeep Rathore on CM Jairam) द्वारा किए जा रहे उद्घाटनों के ऊपर विपक्ष ने सवाल खड़े किए थे. जिस पर मुख्यमंत्री ने विपक्ष को भगवान से सद्बुद्धि देने की कामना की थी. वहीं, अब इस पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पलटवार करने हुए कहा कि सद्बुद्धि की जरूरत मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं को है.

हमीरपुर में वीकेंड पर बाजार बंद, प्रशासन के निर्देशों का शहरवासियों ने किया बखूबी पालन
हमीरपुर जिला प्रशासन ने कोरोना के मामलों की बढ़ती रफ्तार के चलते (corona case in hamirpur) फैसला लिया है कि वीकेंड पर सभी बाजार बंद (market closed on weekend in Hamirpur) रहेंगे. हालांकि यह नियम आवश्यक वस्तुओं और दवाईयों की दुकानों के लिए लागू नहीं है. इसी के चलते शनिवार को हमीरपुर बाजार के अलावा जिले के सभी बाजार बंद रहे.

सिरमौर में कोरोना: HRTC पर फिर मंडराया कोरोना का खतरा, 50 फीसदी यात्री कर रहे सफर

सिरमौर जिले में कोरोना के मामले लगातार (CORONA CASES IN HIMACHAL) बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोग भी काफी डरे हुए हैं और बसों में सफर करने से भी परहेज कर रहे हैं. जिसका सीधा असर हिमाचल पथ परिवहन निगम पर पड़ता दिख (LOSS TO HRTC DUE TO CORONA) रहा है. ऐसे में HRTC मुख्यालय से भी आदेश मिले हैं कि कम यात्रियों वाले रूटों पर बसों की संख्या को कम किया जाए.

ये भी पढे़ं : हिमाचल में मौसम लेगा करवट, 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.