ETV Bharat / city

राजनीति के राजा के बिना एक साल, शिमला में बेरोजगार फिजिकल एजुकेशन प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन, पढ़ें बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 9:21 AM IST

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
NEWS OF HIMACHAL PRADESH

हिमाचल की राजनीति के राजा कहे जाने वाले वीरभद्र सिंह की आज पहली पुण्यतिथि (Virbhadra singh Death anniversary) है. 8 जुलाई 2021 को वीरभद्र सिंह ने आईजीएमसी में आखिरी सांस ली थी. आज उनकी पुण्यतिथि को कांग्रेस संकल्प दिवस के रूप में मनाने जा रही है. प्रदेश भर में कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि देगी. इसके अलावा शिमला के गेयटी थियेटर में भी सर्व धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Virbhadra Singh Death Anniversary: राजनीति के राजा के बिना एक साल, स्मृतियों में शेष वीरभद्र सिंह

हिमाचल की राजनीति के राजा कहे जाने वाले वीरभद्र सिंह की आज पहली पुण्यतिथि (Virbhadra singh Death anniversary) है. 8 जुलाई 2021 को वीरभद्र सिंह ने आईजीएमसी में आखिरी सांस ली थी. आज उनकी पुण्यतिथि को कांग्रेस संकल्प दिवस के रूप में मनाने जा रही है. प्रदेश भर में कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि देगी. इसके अलावा शिमला के गेयटी थियेटर में भी सर्व धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला में बेरोजगार फिजिकल एजुकेशन प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन, जल्द नीति न बनाने पर दी आंदोलन की चेतावनी

बेरोजगार फिजिकल एजुकेशन प्रशिक्षुओं ने (Physical education trainees Protest in Shimla) अपनी मांगों को लेकर वीरवार शिमला उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान प्रशिक्षुओं ने आरएडपी रूल के तहत फिजिकल एजुकेशन के टीचरों को नियुक्त किए जाने की मांग उठाई. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तय समय के अंदर सरकार नीति नहीं बनाती है, तो पुरे हिमाचल के प्रशिक्षु सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

नॉर्थ जोन काउंसिल से हर बार आश्वासन लेकर लौटता है हिमाचल, बीबीएमबी परियोजनाओं में नहीं मिला 4000 करोड़ का हिस्सा

राजस्थान के जयपुर में 9 जुलाई को नॉर्थ जोन काउंसिल की बैठक (North Zone Council meeting) होने जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में होने वाली इस बैठक में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शिरकत करेंगे. केंद्र में डबल इंजन की सरकार का भी हिमाचल को कोई लाभ नहीं मिला है. हालांकि राजस्थान के साथ जमीन के पट्टों को लेकर कुछ प्रगति जरूर हुई थी, लेकिन बीबीएमबी यानी भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (Bhakra Beas Management Board) के तहत चल रही परियोजनाओं में हिमाचल के हिस्से का एरियर अभी तक नहीं मिला है. पढ़ें पूरी खबर...

दिल्ली में बोले हिमाचल के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, ऊना को किया जाए अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर में शामिल

दिल्ली में राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (National Industrial Corridor Development Program in Delhi) के शीर्षस्थ निगरानी प्राधिकरण की बैठक में हिमाचल के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर (Himachal Industries Minister Bikram Thakur) ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने ऊना को अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारा (एकेआईसी) परियोजना में शामिल करने का आग्रह किया. पढ़ें पूरी खबर...

ढालपुर में युवक ने की आत्महत्या, पत्नी से हुआ था झगड़ा

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के रोपा में (Youth commits suicide in Dhalpur) एक युवक ने झुग्गी के भीतर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि यहां पर एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो मृतक युवक की पहचान साहिल के रूप में हुई. वहीं, परिजनों ने बताया कि उनकी बेटे साहिल और बहू निशा में दो/तीन दिन पहले झगड़ा हो गया था और इसकी बहू अपनी बेटी को लेकर अपने मायके जांलधर पंजाब चली गई थी. इसके बेटे ने अपनी पत्नी से बहुत बार माफी मांगी, लेकिन इसकी पत्नी वापस कुल्लू आने के लिए नहीं मानी. जिस कारण मृतक साहिल ने आत्महत्या कर ली.

हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला, पुलिस ने दायर की 61 लोगों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट

हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले (Himachal Police Recruitment paper leak case) में सीआईडी की तरफ से सीजेएम शिमला की अदालत में 61 लोगों के खिलाफ दूसरी याचिका दायर की गई है. पुलिस पेपर लीक मामले में 128 आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. पढ़ें, पूरी खबर...

Dead body found in Solan: सोलन के पंच परमेश्वर मंदिर के पास मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

सोलन शहर के पंच परमेश्वर मंदिर के पास (Dead body found in Solan) वीरवार दोपहर बाद एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. बताया जा रहा है कि यह शव 10 से 12 दिन पुराना है. जो काफी नीला और काला पड़ चुका है. एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि ये कहना भी मुश्किल है कि व्यक्ति की उम्र कितनी है, क्योंकि बारिश में भीगने और काफी पुरानी डेड बॉडी होने के कारण इसकी पहचान नहीं हो पा रही है.

हिमाचल में सेब सीजन की तैयारियों को लेकर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बुलाई बैठक, दिए ये निर्देश

हिमाचल में सेब सीजन के दौरान बागवानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बचत भवन में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक (Suresh Bhardwaj held a meeting in shimla) की. बैठक में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सेब सीजन के दौरान संबंधित विभाग की ओर से किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने सेब बाॅक्स और कार्टन की उपलब्धता की सुनिश्चितता के अंतर्गत एचपीएमसी को इस संबंध में जल्द दाम तय करने के निर्देश दिए ताकि निजी कम्पनियां भी कम दामों पर बाॅक्स और कार्टन उपलब्ध करवा सकें.

सीएम स्वावलंबन योजना के तहत 3000 लोन देने का लक्ष्य पूरा, स्वयं सहायता समूहों को चार फीसदी दर पर मिलेगा लोन

गुरुवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक यूको बैंक ने कमेटी की 164वीं बैठक आयोजित की थी. इस बैठक की अध्यक्षता वित्त सचिव अक्षय सूद व यूको बैंक के सीइओ इशरक खान ने की. बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए रखे गए 3000 लोन प्रस्तावों का टारगेट पूरा कर लिया गया है. इसी तरह अगले वित्त वर्ष के लिये भी 3000 लोन प्रस्तावों का लक्ष्य निर्धरित किया गया. हिमाचल सरकार की घोषणा के अनुरूप स्वयं सहायता समूहों के लिये सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष के लिये एक विशेष प्रावधान किया है.

क्रशर उद्योग में निर्माणाधीन दीवार गिरने से दो सगे भाइयों की मौत, काम की तलाश में यूपी से पहुंचे थे ऊना

ऊना के बाथू में क्रशर डंपिग साइट (Crusher dumping site in Bathu of una) पर निर्माणाधीन दीवार गिरने से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जबकि हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला व्यक्ति इस हादसे में घायल हुआ है. यूपी के रहने वाले दोनों व्यक्ति सगे भाई थे और काम के सिलसिले में एक दिन पहले ही बाथू पहुंचे थे. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.