ETV Bharat / city

Dead body found in Solan: सोलन के पंच परमेश्वर मंदिर के पास मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 7:19 PM IST

सोलन शहर के पंच परमेश्वर मंदिर के पास (Dead body found in Solan) वीरवार दोपहर बाद एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. बताया जा रहा है कि यह शव 10 से 12 दिन पुराना है. जो काफी नीला और काला पड़ चुका है. एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि ये कहना भी मुश्किल है कि व्यक्ति की उम्र कितनी है, क्योंकि बारिश में भीगने और काफी पुरानी डेड बॉडी होने के कारण इसकी पहचान नहीं हो पा रही है.

Dead body found near Panch Parmeshwar Temple in Solan
सोलन के पंच परमेश्वर मंदिर के पास मिला शव

सोलन: शहर के पंच परमेश्वर मंदिर के पास वीरवार दोपहर बाद एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. बताया जा रहा है कि यह शव 10 से 12 दिन पुराना है. जो काफी नीला और काला पड़ चुका है. एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सपरून चौकी सोलन को सूचना मिली कि देहुघाट से थोड़ा आगे पंच परमेश्वर मंदिर के साथ सड़क से नीचे की तरफ एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है जो लगभग 10 से 12 दिन पुरानी है.

एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि यह शव किसका है. इस बारे में (Dead body found in Solan) छानबीन पुलिस ने शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेजा जा रहा ह. वहीं, छानबीन कर आसपास के लोगों से भी मृत व्यक्ति पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि शव काफी गला सड़ा होने के कारण इसकी पहचान नहीं हो पा रही है. इसके लिए जुन्गा से एफएसएल की टीम में बुलाई गई है. एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि ये कहना भी मुश्किल है कि व्यक्ति की उम्र कितनी है, क्योंकि बारिश में भीगने और काफी पुरानी डेड बॉडी होने के कारण इसकी पहचान नहीं हो पा रही है.

ये भी पढे़ं- हिमाचल में सेब सीजन की शुरुआत में ही बढ़ी बागवानों की मुश्किलें, जानें क्यों शराब की पेटी में सेब लाने को मजबूर हुए बागवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.