ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 AM

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 8:58 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के आणंद में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देशभर के किसानों और वैज्ञानिकों को संबोधित (PM Modi address farmers ) करेंगे. संघ प्रमुख मोहन आज से तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. आरआरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Rashtriya Swayamsevak Sangh chief in Kangra ) गुरुवार सुबह 11:30 बजे गग्गल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा. हिमाचल कांग्रेस के मुखिया कुलदीप राठौर ने धर्मशाला के जोरावर मैदान में युवा कांग्रेस पर हुए लाठी चार्ज (lathi charge on Youth Congress) पर दुख जाहिर किया है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

Natural Farming Seminar: आज पीएम मोदी का किसानों के नाम संबोधन, हिमाचल के 72 हजार किसान लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के आणंद में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देशभर के किसानों और वैज्ञानिकों को संबोधित (PM Modi address farmers ) करेंगे. मोदी पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त जारी कर सकते हैं.

Mohan Bhagwat Himachal Tour: संघ प्रमुख मोहन भागवत का हिमाचल दौरा, एक क्लिक पर जानें पूरा शेड्यूल

Rss Chief Mohan Bhagwat Himachal Tour: संघ प्रमुख मोहन आज से तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. आरआरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Rashtriya Swayamsevak Sangh chief in Kangra ) गुरुवार सुबह 11:30 बजे गग्गल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा. उसके बाद मोहन भागवत आरएसएस कार्यालय कांगड़ा पहुंचेंगे, जहां पर कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठक होगी.

न्याय मांगे गिरिपार: पीएमओ के दरबार में है चिट्ठी, छह दशक से जनजातीय दर्जे का इंतजार

सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के 400 गांव अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. हाटी समुदाय ने अपने हक की लड़ाई के लिए समिति का गठन किया है. यह समिति 25 दिसंबर को बड़ा आंदोलन (HATI COMMUNITY PROTEST) करेगी. जनता के आंदोलन के मूड को देखते हुए बुधवार को भारत के रजिस्ट्रार जनरल (suresh kashyap met registrar general of india) से बात की है.

हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त, CM जयराम और परमार ने गिनाईं ये उपलब्धियां

हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र सफलता के साथ सम्पन्न हो गया है. यह शीतकालीन सत्र 10 दिसम्बर, 2021 से आरम्भ हुआ तथा इस मानसून सत्र के दौरान कुल 5 बैठकें आयोजित की गईं. 14 दिसम्बर, 2021 (Winter session of Himachal Vidhan sabha ends) का दिन गैर सरकारी कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया था.

रेणुका जी बांध परियोजना को मिली मंजूरी, सीएम जयराम ने जताया केंद्र सरकार का आभार

नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक (central cabinet meeting in delhi) में बुधवार को रेणुका जी परियोजना (renuka ji dam project got approval) को पीएमकेएसवाई के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार ने अनुमोदन प्रदान किया. जिस पर सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. सीएम ने कहा कि परियोजना का निर्माण दिसंबर, 2022 तक शुरू होने की उम्मीद है और यह छह साल में पूर्ण हो जाएगा.

धर्मशाला में सीएम जयराम से विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने दिया ये आश्वासन

शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात (Representatives of various delegations meet CM Jairam ) कर उनके सामने अपनी मांगें रखीं. इस दौरान सीएम जयराम ने तमाम प्रतिनिधिमंडलों के प्रतिनिधियों को धैर्यपूर्वक सुनते हुए उनकी तमाम मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया.

धर्मशाला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज पर भड़के राठौर, जांच की उठाई मांग

हिमाचल कांग्रेस के मुखिया कुलदीप राठौर ने धर्मशाला के जोरावर मैदान में युवा कांग्रेस पर हुए लाठी चार्ज (lathi charge on Youth Congress) पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने सरकार पर जनता की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए इस घटना की जांच करने और लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई (PCC Chief Rathore demanded inquiry) की मांग की है. सरकार प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से निपटने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है. सरकार की न तो कोई दिशा है और न ही कोई दशा.

दिल्ली और चंडीगढ़ के हिमाचल भवन में सरकार ने खोले शिकायत निवारण प्रकोष्ठ

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि नई दिल्ली, चंडीगढ़ और निकटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले हिमाचल के लोगों की सुविधा के लिए हिमाचल सदन, नई दिल्ली और हिमाचल भवन चंडीगढ़ में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ (सीएम विंडो) खोले गए हैं.

मंडी में सरदार वल्लभ भाई पटेल विवि बनना हिमाचल के छात्रों के लिए अभूतपूर्व सौगात: विशाल वर्मा

मंडी में सरदार वल्लभ भाई पटेल विवि बनाने के सरकार के फैसले का हिमाचल एबीवीपी ने स्वागत किया है. प्रदेश मंत्री विशाल शर्मा (ABVP state minister Vishal Verma) ने कहा कि खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मंडी में प्रदेश विश्वविद्यालय (demand of state university mandi) बनाए जाने की मांग को लेकर पिछले कई वर्षों आंदोलन कर रही थी. विश्वविद्यालय बनने से प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा जो शिमला दूर होने की वजह से अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाते थे.

Kullu Police: अफीम की खेती का आरोपी गिरफ्तार, 2020 से चल रहा था फरार

कुल्लू जिले के ठेला इलाके में साल 2020 में अफीम की खेती के मामले में फरार आरोपी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार (opium cultivator arrested in kullu) कर लिया है. आरोपी (Absconding accused of opium cultivation kullu) साल 2020 से ही फरार चल रहा था. कुल्लू पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी भी कर रही थी. वहीं, अब आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार करने में पुलिस की टीम को सफलता हासिल हुई है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.