ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 5:03 PM IST

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की खबरें

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्कूल खोलने (school opening in Himachal) का फैसला 31 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे से होने (himachal cabinet meeting) वाली कैबिनेट मीटिंग में होगा. कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद ही प्रदेश में स्कूल खोलने पर कोई फैसला लिया जाएगा. पढ़ें, शाम पांच बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें ...

शिक्षा मंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक, हिमाचल कैबिनेट मीटिंग में स्कूल खोलने पर होगा फैसला

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्कूल खोलने (school opening in Himachal) का फैसला 31 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे से होने (himachal cabinet meeting) वाली कैबिनेट मीटिंग में होगा. कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद ही प्रदेश में स्कूल खोलने पर कोई फैसला लिया जाएगा.

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व विधायक पंडित कश्मीरी लाल जोशी, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता (BJP leader Kashmiri Lal Joshi) और तीन बार विधायक रहे वयोवृद्ध कश्मीरी लाल जोशी अपने पैतृक गांव कुंगड़त स्थित मोक्ष धाम में पंचतत्व में विलीन हुए. गौरतलब है कि वीरवार को तबीयत बिगड़ने के चलते कश्मीरी लाल जोशी को उपचार के लिए प्रदेश के बाहर स्वास्थ्य संस्थान ले जाया जा रहा था. जहां उनकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई थी. शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ भाजपा नेता कश्मीरी लाल जोशी को (Kashmiri Lal Joshi funeral) अंतिम विदाई दी गई.

पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू के विद्यार्थियों ने डीसी हमीरपुर से की मुलाकात, की ये मांग...

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए हमीरपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू (hamirpur polytechnic college) के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षाएं करवाए जाने की मांग की है. जिस संदर्भ में विद्यार्थियों ने शुक्रवार को डीसी हमीरपुर से मुलाकात की (hamirpur polytechnic college students met DC) और उनके माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.

Kiratpur Manali Fourlane Project: चार गुणा मुआवजे को लेकर गरजे फोरलेन प्रभावित, बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

किरतपुर मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट्स (Kiratpur Manali Fourlane Project) से जहां किरतपुर से मनाली का सफर सुहाना होने जा रहा है तो वहीं इस फोरलेन में सैकड़ों लोगों के घर भी उजड़ गए तो कई लोगों की जमीनें चली गईं हैं. हालांकि सरकार के द्वारा उन्हें मुआवजा तो दिया गया, लेकिन चार गुना मुआवजा की मांग आज भी बरकरार है. उस मांग को लेकर लगातार फोरलेन संघर्ष समिति भी प्रयास कर रही है. वहीं, इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

मंडी फुटबॉल एसोसिएशन ने नगर निगम महापौर से की मुलाकात, की ये मांग...

मंडी फुटबॉल एसोसिएशन (Mandi Football Association) ने नगर निगम मंडी के एक कर्मचारी पर 3 महीने बीत जाने के बाद भी एनओसी न देने और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप जड़े हैं. जिसके तहत शुक्रवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर निगम मंडी की महापौर से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले के बारे में अवगत (Mandi Football Association met mayor) करवाया.

दिल्ली में सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के अनावरण पर कुल्लू में हस्ताक्षर अभियान, भाजपा युवा मोर्चा ने जताया आभार

देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिनों नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के अनावरण पर जगह-जगह केंद्र सरकार के इस कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कुल्लू भाजपा युवा मोर्चा (Kullu BJP Yuva Morcha) ने हस्ताक्षर अभियान भी जरिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया.

जयराम सरकार ने आदेश किए जारी, शिलाई के SDM को सौंपा कफोटा एसडीएम कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार

शिलाई के कफोटा क्षेत्र में सरकार द्वारा एसडीएम कार्यालय की अधिसूचना जारी करने के बाद अब शिलाई के एसडीएम को कफोटा एसडीएम कार्यालय (Kafota SDM Office)का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के आदेश दे दिए गए हैं. इस बारे में शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने जानकारी दी है. उन्होंने लोगों की समस्या का त्वरित समाधान करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया है.

प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर में नौकरी का सुनहरा मौका, इच्छुक अभ्यर्थी इस दिन तक करें आवेदन

प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर में दिव्यांग कोटे से कला अध्यापक के दो पद भरे जाएंगे. एक पद सामान्य श्रेणी नेत्रहीन और दूसरा पद सामान्य श्रेणी बहु दिव्यांगता से भरने के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी की गई. यह जानकारी हमीरपुर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक संजय कुमार ठाकुर ने दी है.

चंबा में बर्फबारी से बंद पड़े सड़क मार्गों को बहाल करने में जुटा लोक निर्माण विभाग, क्षेत्र में लाखों का नुकसान

हिमाचल में कुछ दिनों पूर्व हुई भारी बर्फबारी के कारण अभी भी प्रदेश के कई जिलों में मुख्य सड़क मार्ग बंद पड़े हैं. इन मांर्गों को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग लगातार (PWD Restoring roads in Chamba) प्रयासरत है. वहीं, जिला चंबा के पहाड़ी क्षेत्रों में भी कई मांर्ग बंद है जिन्हें लोक निर्माण विभाग खोलने का प्रयास (Road closed in Chamba) कर रहा है.

गाड़ी में मिला टैक्सी चालक का शव, देहरादून से सवारियां लेकर आया था शिमला

शिमला में एक टैक्सी चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने (Taxi driver died in shimla) आया है. चालक देहरादून से सवारियां लेकर शिमला के मशोबरा आया था. वहीं, सवारियों को होटल में ठहराने के बाद खुद गाड़ी में ही सो गया था. लेकिन, सुबह गांड़ी में उसका शव मिला. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टी की है.

ये भी पढ़ें: वन मंत्री राकेश पठानिया कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.