ETV Bharat / city

मंडी फुटबॉल एसोसिएशन ने नगर निगम महापौर से की मुलाकात, की ये मांग...

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 3:31 PM IST

मंडी फुटबॉल एसोसिएशन (Mandi Football Association) ने नगर निगम मंडी के एक कर्मचारी पर 3 महीने बीत जाने के बाद भी एनओसी न देने और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप जड़े हैं. जिसके तहत शुक्रवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर निगम मंडी की महापौर से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले के बारे में अवगत (Mandi Football Association met mayor) करवाया.

Mandi Football Association meet mayor
मंडी फुटबॉल एसोसिएशन

मंडी: नगर-निगम कर्मचारी पर 3 महीने बीत जाने के बाद भी एनओसी न देने के आरोप लगे हैं, यह आरोप मंडी फुटबॉल एसोसिएशन (Mandi Football Association) के द्वारा लगाए गए हैं. एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि वे जिला में एक और एसोसिएशन का गठन करने जा रहे हैं. जिसके लिए सभी उपमंडल अधिकारियों से एनओसी मिल गई है, लेकिन नगर-निगम के एक कर्मचारी द्वारा उन्हें बीते 3 माह से एनओसी नहीं दी जा रही है. इसके साथ ही एसोसिएशन ने उक्त कर्मचारी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है.

शुक्रवार को एसोसिएशन के पदाधिकारी नगर निगम मंडी की महापौर दीपाली जसवाल से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर उक्त विषय के बारे में अवगत (Mandi Football Association met mayor) करवाया. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर निगम की महापौर से मांग की कि उन्हें जल्द ही एनओसी प्रदान की जाए और उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की जांच कर उक्त कर्मचारी के खिलाफ कारवाई की जाए.

मंडी फुटबॉल एसोसिएशन ने नगर निगम महापौर से की मुलाकात.

मंडी फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष निखिल वालिया ने कहा कि 27 अक्टूबर 2021 को एनओसी के लिए उन्होंने नगर निगम में आवेदन किया (Mandi Football Association NOC delay Issue) था. उन्होंने कहा कि बीते रोज उन्हें औपचारिकताएं पूरी न होने की बात कहकर एक बार फिर से नगर निगम कार्यालय बुलाया गया. निखिल ने बताया कि जब उन्होंने कर्मचारी से रसीद मांगी तो उन्होंने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और एनओसी न देने की बात कही.

वहीं, जब इस बारे में नगर निगम मंडी की महापौर दीपाली जसवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एसोसिएशन को 2 दिन के भीतर एनओसी प्रदान कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: शिमला-कालका रेलवे ट्रैक जिसकी खूबसूरती के कायल हुए पीएम मोदी, आप भी देखें तस्वीरें...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.