ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 5:04 PM IST

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम मंडारी ने प्रदेश कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया है. कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री जीएस बाली ने सरकार पर हमला बोला है. कुल्लू जिला मुख्यालय के लोअर ढालपुर में ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई अंगीठी दो युवकों की मौत का कारण बन गई. पढ़ें शाम 5 बजे तक की प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें
हिमाचल की 10 बड़ी खबरें

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर: गोविंद सिंह ठाकुर

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि एक बार इस प्रक्रिया का हिस्सा बनने के बाद, प्रतिभागी विद्यार्थी अपनी जीवंत कला शैली को प्रस्तुत करने के साथ-साथ उस सांस्कृतिक अनुभव एवं मूल्यों पर आधारित जीवन जीएंगे. यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने समग्र शिक्षा विभाग द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित 'कला उत्सव एक विरासत' कार्यक्रम के दौरान कही.

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम मंडारी ने संभाला कार्यभार

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम मंडारी ने प्रदेश कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया है. इस दौरान अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि युवा कांग्रेस प्रदेश में एकजुट होकर काम करेगी. इस मौके पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर भी मौजूद रहे.

PM किसान सम्मान निधि योजना को लेकर जीएस बाली ने सरकार को घेरा

कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री जीएस बाली ने सरकार पर हमला बोला है. जीएस बाली ने किसान सम्मान निधि योजना को लेकर कहा कि किसानों ने कभी 2-2 हजार रुपये की मांग नहीं की थी. जब भी कोई इलेक्शन आता है तो सरकार नया जुमला छेड़ देती है.

कोयले की गैस लगने से 2 युवकों की मौत,

कुल्लू जिला मुख्यालय के लोअर ढालपुर में ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई अंगीठी दो युवकों की मौत का कारण बन गई. अंगीठी के कोयले से गैस लगने के कारण दो युवकों की मौत हो गई. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने खबर की पुष्टि की है.

कुल्लू: पंचायत प्रधान का रोस्टर जारी, 80 पद महिलाओं के लिए आरक्षित

कुल्लू में पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कुल्लू ने जिला की 235 पंचायतों के लिए प्रधान पद का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है. अनुसूचित जाति महिला के लिए 36 पद आरक्षित और अनुसूचित जाति पुरुष के लिए 33, अनुसूचित जनजातीय महिला को दो और अनुसूचित जनजातीय पुरुष के लिए दो पद रखे गए हैं.

राजनीतिक दल किसानों को कर रहे गुमराह, कृषि कानून से मिलेगा लाभः टिकम राम

बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष टीकम राम ने ढालुपर में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हमेशा किसानों का हित चाहने वाली है और इससे पहले भी कई किसान के हितों की योजनाओं को प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया है. कृषि कानूनों को लेकर किसानों को कुछ लोग अपनी राजनीति के नाम पर गुमराह कर रहे हैं.

विपक्षी दल किसानों को कर रहे गुमराह, कृषि कानूनों से मिलेगा फायदाः नरेंद्र ठाकुर

हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं. तीनों कृषि कानून किसानों के पक्ष में हैं. इनके लागू होने से किसानों को केवल और केवल फायदा ही होगा.

तीन साल भ्रष्टाचार भरा रहा जयराम सरकार का कार्यकाल, कर्ज से हो रही अय्याशी : राठौर

प्रदेश की जयराम सरकार यह दावे कर रही है कि प्रदेश में विकास की नई इबारत इन 3 सालों में लिखी गई है, लेकिन इन सब चीजों को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का कहना है कि सरकार ने 3 सालों में विकास नहीं भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी आपदा का सरकार ने फायदा उठाकर अवसर बनाया है.

बिलासपुर में 25% बच्चों को घरों पर पहुंचाया जाएगा ऑनलाइन स्टडी मैटिरियल

सिग्नल प्रॉब्लम इस वक्त दूरदराज क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए बड़ी दिक्कत बनकर उभर रही है. ऐसे में शिक्षा विभाग बिलासपुर ने इन दिक्कतों को दूर करने के लिए जिलाभर के शिक्षकों को नए आदेश जारी कर दिए गए हैं. अब अगर किसी क्षेत्र के विद्यार्थी को फोन में सिग्नल प्रॉब्लम या फिर वह व्हाट्सएप यूज नहीं करता है तो उसको स्टडी मैटिरियल घर तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी रहेगी.

मशाल यात्रा के साथ 'बूढ़ी' दिवाली का आगाज, इस बार कम दिखी भीड़

सिरमौर जिले में बूढ़ी दिवाली पर्व शुरू हो गया है. 4 से 5 दिन तक चलने वाले इस पर्व के दौरान क्षेत्र के 200 गांव में हर्षोल्लास का माहौल रहेगा. यह त्योहार क्यों मनाया जाता है, इसके पीछे अलग-अलग तरह की किंवदंती है. त्योहार मनाने का कारण जो भी हो, लेकिन यह त्योहार अपने भीतर पहाड़ी संस्कृति के हर रंग को समेटे हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.