ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @3 PM

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 3:14 PM IST

सोलन में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का आढ़तियों ने विरोध किया. आढ़तियों का कहना था कि सब्जी मंडी में आने पर टिकैत का स्वागत है, लेकिन उनके समर्थक यहां पर नारेबाजी कर रहे थे.वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने मनाली में करोड़ों की सौगात जनता को दी.

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @3PM
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @3PM

सोलन में किसान नेता राकेश टिकैत का विरोध, आढ़तियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की

सोलन में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का आढ़तियों ने विरोध किया. आढ़तियों का कहना था कि सब्जी मंडी में आने पर टिकैत का स्वागत है, लेकिन उनके समर्थक यहां पर नारेबाजी कर रहे हैं. सब्जी मंडी में पहले ही आढ़ती वर्ग परेशान हैं और दूसरी तरफ यहां पर नेता आकर नारेबाजी कर रहे हैं, जो कि सरासर गलत है.

हिमाचल में किसानों-बागवानों को एकजुट होने की जरूरत: राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि गन्ने-धान की लड़ाई के बाद अब हिमाचल में सेब की लड़ाई लड़ी जा रही है. आंदोलन में उन्हें हिमाचल के किसानों का साथ मिल रहा है. भले ही कम संख्या में किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन उन्हें हिमाचल का साथ जरूर मिल रहा है.

मनाली की जनता को मिली सरकार से करोड़ों की सौगात, सीएम ने किया योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज पर्यटन नगरी मनाली के एक दिवसीय दौरे पर हैं. यहां सीएम ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. इस दौरान सीएम के साथ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौजूद रहे.

किन्नौर के पागल नाले में फिर आया मलबा, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे सफर

टापरी के समीप पागल नाले में शनिवार सुबह करीब 7 बजे पहाड़ी से भारी मलबा गिरा है. ऐसे में छोटे वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद है, लेकिन बड़े वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. ऐसे में जानमाल का नुकसान भी हो सकता है.

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 34 घंटों के बाद हुआ बहाल

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 लगभग 34 घंटों के बाद यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. ज सुबह जैसे ही मौसम साफ हुआ हाईवे को मात्र दो घंटों के भीतर ही यातायात के लिए बहाल कर दिया गया. इस दौरान छोटे वाहनों को तो प्रशासन ने अन्य वैकल्पिक मार्गों से भेज दिया, लेकिन बड़े वाहन हाईवे पर ही फंसे रहे जिस कारण उन्हें काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा

कांग्रेस नेता कौल सिंह ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, लगाए ये आरोप

कांग्रेस नेता कौल सिंह ने प्रदेश में खराब सड़कों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर कहते हैं कि कांग्रेसियों को विकास देखने के लिए घरों से बाहर निकलना होगा, लेकिन असली विकास देखने के लिए सीएम को खुद हेलीकॉप्टर से उतरकर सड़कों पर चलने की जरूरत है.

शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में जूडो चैंपियनशिप का आगाज, 250 खिलाड़ी दिखा रहे दमखम

शिमला में 32वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. हिमाचल प्रदेश जूडो एसोसिएशन की तरफ से इंदिरा गांधी खेल परिसर में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता करवाई जा रही है. इस चैंपियनशिप में आठ जिलों के 250 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

बारिश के चलते होटल में ही ठहरे रहे सुनील शेट्टी, मौसम का लिया आंनद

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी तेलुगू फिल्म की शूटिंग के लिए कुल्लू पहुंचे हैं. अन्ना के नाम से मशहूर सुनील शेट्टी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और फिटनेस वीडियो के साथ ही अपनी हर एक्टिविटी को फैन्स के बीच शेयर करते हैं. सुनील शेट्टी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

VIDEO: जज्बे को सलाम! आत्मनिर्भर भारत की मिसाल पेश कर समाज के लिए प्रेरणा बनीं महिलाएं

चंबा: कहते हैं दिल में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो मंजिल खुद ब खुद मिल जाया करती हैं. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है ग्राम पंचायत डांड के कंडियारा गांव निवासी दर्शना भारवीं ने. दर्शना ने पहले खुद गर्म कपड़ों की बुनाई का काम सीखा. उसके बाद अन्य महिलाओं सहित बेरोजगार युवतियों को भी ये काम सिखाया. सबसे पहले दर्शना ने एक छोटी सी मशीन ली. उस मशीन के माध्यम से महिला-पुरुष और बच्चों के लिए गर्म स्वेटर बनाए. 1 दिन में चार से पांच स्वेटर मशीन पर बनाए जाते हैं. इसी तकनीक से अन्य महिलाओं और युवतियों को काम सिखाया जा रहा है, ताकि कम लागत में वह भी अपना व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सके.

हिमाचल सरकार 9.50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 125 केंद्रों पर खरीद रही सी-ग्रेड सेब: सुरेश भारद्वाज

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सेब की खराब हालत के दृष्टिगत अधिक समय तक इसका भंडारण (Storage) नहीं किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त कोविड महामारी (covid pandemic) के कारण दूसरे राज्यों से व्यापारी विक्रय केन्द्रों पर कम संख्या में पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें :अमेरिका ने लिया बदला- अफगानिस्तान में ISIS-K आतंकी के खिलाफ ड्रोन अटैक, मारा गया मास्टरमाइंड

Last Updated : Aug 28, 2021, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.