ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 11:01 AM IST

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

आज हिमाचल दिवस है. 15 अप्रैल 1948 को छोटी-बड़ी रियासतों को मिलाकर हिमाचल का गठन हुआ. बाद में 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा (himachal foundation day) मिला. हिमाचल दिवस (himachal foundation day) के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने शुभकामनाएं दी हैं. पढ़ें, सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

कभी पैदल नापते थे पहाड़, अब हिमाचल में 40 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों पर दौड़ रही संपन्नता की गाड़ी: 15 अप्रैल 1948 को छोटी-बड़ी रियासतों को मिलाकर हिमाचल का गठन हुआ. बाद में 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा (himachal foundation day) मिला. उसके बाद से प्रदेश की तरक्की की रफ्तार बढ़ी. हिमाचल निर्माता और प्रदेश के पहले सीएम डॉ. वाईएस परमार ने हिमाचल के विकास की नींव रखी. वे सड़कों को पहाड़ की भाग्य रेखाएं कहते थे. डॉ. परमार और उनके बाद आने वाली राजनीतिक पीढ़ी ने सड़कों के विकास पर ध्यान दिया और अब प्रदेश में चालीस हजार किलोमीटर सड़कों का जाल है.

पहाड़ों में भी महसूस होता है मां का आंचल, ऐसा है देवभूमि हिमाचल: आज हिमाचल दिवस है. 15 अप्रैल 1948 को छोटी-बड़ी रियासतों को मिलाकर हिमाचल का गठन हुआ. बाद में 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा (himachal foundation day) मिला. हिमाचल प्रदेश का इतिहास उतना ही प्राचीन है, जितना कि मानव जीवन का इतिहास.

केंद्रीय गृह मंत्री, सीएम जयराम समेत कई दिग्गजों ने दी हिमाचल दिवस की बधाई: हिमाचल दिवस (himachal foundation day) के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने शुभकामनाएं दी हैं. 15 अप्रैल 1948 को छोटी-बड़ी रियासतों को मिलाकर हिमाचल का गठन हुआ. बाद में 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा (himachal foundation day) मिला. हिमाचल प्रदेश का इतिहास उतना ही प्राचीन है, जितना कि मानव जीवन का इतिहास.

यूक्रेन का दावा, मिसाइल क्रूजर 'मोस्कोवा' कर दिया तबाह ; रूस ने किया खारिज: यूक्रेन पिछले 50 दिनों से जंग की आग में झुलस रहा है (russia ukraine war). रूस उस पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहा है. अमेरिका सहित विश्व की कई शक्तियां यूक्रेन को सहायता प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है. जंग काफी लंबा खिंच चुका है. युद्ध का सूर्य कब अस्त होगा? कैसे खूनी खेल समाप्त हो... इस पर मंथन चल रहा है. हालांकि, इस दिशा में अब तक कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया है. हां, इतना जरूर है कि रूस को कमजोर करने के लिए उन पर कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं.

इंडिगो फ्लाइट में यात्री के मोबाइल फोन में लगी आग: इंडिगो फ्लाइट में यात्रा के दौरान यात्री के फोन में आग लग गई थी. नागरिक विमानन के अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है. उनके अनुसार इंडिगो की डिब्रूगढ़-दिल्ली उड़ान में गुरुवार को एक यात्री के मोबाइल फोन में आग लगी थी लेकिन केबिन क्रू के सदस्यों ने आग बुझाने वाले यंत्र की मदद से उस पर तुरंत ही काबू पा लिया.

राजस्थान में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 3 घायल: जोधपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident in Jodhpur) में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है. तीन लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है. घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया है. उनके इलाज की व्यवस्था देखने के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी एमडीएम अस्पताल पहुंचे. बता दें, चूरू निवासी परिवार नागाणा कुल देवी के दर्शन के लिए जा रहा था.

कांगड़ा पर बीजेपी और 'आप' की नजर, जेपी नड्डा और केजरीवाल होंगे आमने-सामने: इस साल के आखिर में होने वाले हिमाचल विधानसभा चुनाव को देखते हुए (Himachal Assembly Election 2022) बीजेपी और आम आदमी पार्टी की नजर अब प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा पर है. 23 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांगड़ा में एक जनसभा (Arvind Kejriwal will visit Kangra)को संबोधित करेंगे जबकि अप्रैल में ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी कांगड़ा दौरे का कार्यक्रम है.

भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी के पत्र और कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर सुक्खू का बड़ा बयान, AAP पर कसा तंज: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि बड़ी विडंबना की बात है कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से पूछ रहे हैं कि हिमाचल के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह (himachal chief secretary ram subhag singh) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. मुख्यमंत्री को इस बात का इल्म तक नहीं है. आखिर यह किस प्रकार की सरकार है.

राजधानी शिमला में महंगाई की मार! आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, नींबू 260 रुपये किलो: राजधानी शिमला में सब्जियों के दाम फिर से आसमान छूने लगे हैं. भिंडी, शिमला मिर्च सहित अन्य सब्जियों के दामों में उछाल (vegetable price hiked in shimla ) आने लगा है. ऐसे में सब्जियां आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही है. दुकानों पर टमाटर, हरा धनिया, मिर्च और नींबू के दामों में काफी उछाल आया है. शिमला सब्जी मंडी में टमाटर 50 रुपये, हरा धनिया 80, हरी मिर्च 100 रुपये पहुंच गई है. इसके अलावा भिंडी 60 रुपये अदरक 60, गाजर 30, फूलगोभी 50, बन्दगोभी 30 , घीया 30 और करेला 60 रुपये पहुंच गया है. हालांकि आलू और प्याज के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. आलू 20, प्याज 25 रुपये किलो मिल रहा है.

सुक्खू की अगुवाई में एक मंच पर जुटे हमीरपुर के कांग्रेसी: हिमाचल कांग्रेस की कलह किसी से छिपी नहीं है, चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बदलाव (Change in Congress organization) की चर्चाएं भी जोरों पर हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Former state president of Congress Sukhwinder Singh Sukhu) के साथ हमीरपुर जिले के कांग्रेसी एक ही मंच पर नजर आए. दरअसल वीरवार को अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में जिले के सभी कांग्रेस नेता एक साथ नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.