ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Jan 11, 2022, 12:46 PM IST

टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. मिस्टर वॉल के नाम से मशहूर द्रविड़ के शांत स्वभाव की काफी चर्चाएं होती हैं. राहुल द्रविड़ का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला कांगड़ा में सख्ती बढ़ गई है. जिला दंडाधिकारी डॉ. निपुण जिंदल (dc kangra on corona guidelines) ने जिले में सभी बाजारों को रात सात बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक बंद रखने के (Strictness in Kangra on covid) आदेश जारी कर दिए हैं. हमीरपुर में सभी बाजार और दुकानें सुबह 6 से शाम 6 बजे के बीच ही खुली (Strictness on covid in hamirpur) रहेंगी. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

मिस्टर वॉल के नाम से मशहूर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का 49वां जन्मदिन

टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. मिस्टर वॉल के नाम से मशहूर द्रविड़ के शांत स्वभाव की काफी चर्चाएं होती हैं. राहुल द्रविड़ का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने भारत की ओर से कुल 164 टेस्ट, 344 वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है. द्रविड़ के खाते में 13288 टेस्ट, 10889 वनडे इंटरनेशनल रन दर्ज हैं. उन्होंने 36 टेस्ट और 12 वनडे शतक लगाए हैं.

कांगड़ा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते बढ़ी सख्ती

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला कांगड़ा में सख्ती बढ़ गई है. जिला दंडाधिकारी डॉ. निपुण जिंदल (dc kangra on corona guidelines) ने जिले में सभी बाजारों को रात सात बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक बंद रखने के (Strictness in Kangra on covid)आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं, ढाबे रात दस बजे तक खुले रहेंगे, जबकि दवाई की दुकानें 24 घंटे खुली रहेगी.

Sericulture in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में रेशम कीट पालन हजारों परिवारों की रोटी का बना सहारा

कोरोना काल में रेशम कीट पालन हजारों परिवारों की रोटी का सहारा बना. आपदा में जब कई युवाओं का रोजगार छिन गया तो यह व्यवसाय उनके काम आया. मंडी जिले के बालीचौकी केंद्र के तहत रेशम बुनाई के बुनकरों (Sericulture in Himachal Pradesh) के लिए 494 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण का कार्य शुरू किया है. इसके अलावा थुनाग में रेशम बीज उत्पादन केंद्र के भवन निर्माण के लिए 318 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई है.

हिमाचल प्रदेश में बर्फ ने ली पांच लोगों की जान, जानें कैसे

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को बर्फ ने पांच लोगों की जान ले ली, जबकि दो लोग घायल हो गए. ये हादसा शिमला जिले के कुपवी (snowfall in Shimla) क्षेत्र में हुआ. जहां एक कार बर्फ पर से फिसल कर (Kupvi car accident today) गहरी खाई में जा गिरी और उसके परखचे उड़ गए. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें दो पुरुष, दो महिला और एक बच्चा शामिल है. ये सभी (Accident in shimla) लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

Covid-19 Review Meeting Himachal: होम आइसोलेट मरीजों को दी जाएगी मेडिकल किट, CM ने दिए आदेश

कोविड-19 के होम क्वारंटाइन मरीजों के लिए प्रदेश सरकार होम आइसोलेशन किट उपलब्ध करवाएगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक (covid 19 situation in Himachal Pradesh) के दौरान अधिकारियों को होम आइसोलेशन किट तैयार रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि यह गृह संगरोध में रहने वाले कोविड-19 रोगियों को उपलब्ध करवाई जा सके. सीएम ने वर्चुअल माध्यम से राज्य के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और चिकित्सा अधिकारियों के साथ यह बैठक की.

बर्फबारी के बाद थमे वाहनों के पहिए, लेकिन छुक-छुक कर फर्राटे से दौड़ रही कालका शिमला टॉय ट्रेन

शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बर्फबारी हुई हैं. वहीं, बर्फबारी के चलते लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार की बात करें, तो शिमाल में सुबह से ही ज्यादातर सड़क मार्गों पर आवाजाही बंद है. एक ओर जहां शिमला शहर में वाहनों के पहिए थम गए हैं, वहीं ऐतिहासिक धरोहर में शामिल शिमला-कालका रेलवे लाइन (Kalka Shimla Toy Train) पर रेल गाड़ी छुक-छुक करते हुए फर्राटे से दौड़ रही है.

दवाइयों की आड़ में हो रही नशे की तस्करी, 150 KG डोडा-पोस्त के साथ हिमाचल के युवक गिरफ्तार

राजस्थान के चुरू जिले के दूधवाखारा थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार (Churu Police Operation Prahar) के तहत नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 150 किलोग्राम डोडा पोस्त (Churu Police Caught 150 Kg Doda Poppy) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों की पहचान हिमाचल प्रदेश निवासी जसवीर सिंह और मोहिंद्र सिंह के रूप में हुई है.

हमीरपुर में कोविड पर सख्ती शुरू: दो दिन बाजार रहेंगे बंद, जानें कितने घंटे खुल सकेंगी दुकानें

हमीरपुर में सभी बाजार और दुकानें सुबह 6 से शाम 6 बजे के बीच ही खुली (Strictness on covid in hamirpur) रहेंगी. सभी होटल, रेस्तरां, ढाबे और खाने-पीने की अन्य दुकानें रात 10 बजे तक खुली रखने की अनुमति होगी. रेहड़ी-फड़ी पर खाने की अनुमति नहीं होगी. शनिवार-रविवार को सभी बाजार, शॉपिंग मॉलऔर दुकानें बंद (two days Market closed in Hamirpur)रहेंगी.

बर्फबारी के बाद अब लाहौल घाटी में हिमस्खलन का खतरा, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई भारी (Snowfall in Himachal Pradesh) बर्फबारी के चलते जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है तो वहीं, मौसम खुलने के बाद घाटी में हिमस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. बीआरओ की मशीनरी केलांग से मनाली (avalanche in Lahaul Spiti) सड़क मार्ग पर बर्फबारी को हटाने में जुट गई है. हालांकि बीते दो दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण घाटी में 4 फीट से अधिक बर्फ जम गई है. ऐसे में सड़कों की बहाली के लिए भी बीआरओ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसके अलावा पेयजल व बिजली की व्यवस्था भी भारी बर्फबारी के कारण प्रभावित हुई है.

चंडीगढ़ मनाली एनएच पर भूस्खलन, प्रशासन ने रूट किया डायवर्ट
चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे भूस्खलन के (Landslide on Chandigarh Manali NH) चलते मंडी के पास बंद हो गया हैं. मंडी जिले के 7 मील के पास शाम के समय पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने के कारण पूरी तरह से बंद हो गया है. 7 मील के पास हुए इस भूस्खलन के चलते हाईवे के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई है. जिससे जाम में फंसे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Jan 11, 2022, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.