ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति में 'आप' के 1000 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा, पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 12:58 PM IST

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के 1000 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक त्यागपत्र दिया (1000 AAP workers gave resignation in Lahaul) है. हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के छराबड़ा में सड़क हादसा हुआ (Road Accident in Charabra) है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

लाहौल स्पीति में 'आप' को झटका, 1 हजार कार्यकर्ताओं ने कहा अलविदा

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के 1000 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक त्यागपत्र दिया (1000 AAP workers gave resignation in Lahaul) है. दरअसल आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं. जिसके विरोध में उन्होंने इस्तीफा दिया.

शिमला में सेब से भरा ट्रक कार पर पलटा, 3 की मौत, सीएम जयराम ने जताया दुख

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के छराबड़ा में सड़क हादसा हुआ (Road Accident in Charabra) है. जहां एक सेब से भरा ट्रक कार पर पलट (Truck overturned on car in Charabra) गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने भी हादसे को लेकर दुख जताया है.

कुल्लू में दुर्गा माता मंदिर में चोरी करते CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर

हिमाचल के जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में दुर्गा माता के मंदिर में चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. चोर ने बाहर रखा दानपात्र चोरी कर (Theft in Kullu) लिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुल्लू पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोर ने वीरवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम (Theft in Durga Mata Temple in kullu) दिया.

पीएम मोदी के दौरे के बाद फिर होगी कैबिनेट, कर्मचारियों की 12 मांगों पर फैसला संभव

हिमाचल प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने से पहले कम से कम 2 बार और कैबिनेट मीटिंग होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अक्टूबर के दौरे के ठीक बाद 6 अक्टूबर को सरकार ने (Cabinet will be again after PM Modi visit) कैबिनेट मीटिंग बुलाई है.मंडी जिले के सरकारी कर्मचारियों के सम्मेलन में पिछले कल यानि शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्पष्ट कहा कि अभी 2-3 कैबिनेट की बैठकें होंगी. (Jairam cabinet on 6 October)

आज आएगा सैलेरी का मैसेज, कुछ विभागों के कर्मचारियों का एरियर भी बैंक खाते में क्रेडिट होने की संभावना

देश सहित देव भूमि हिमाचल में त्योहारी सीजन चल रहा है. मां की आराधना में पहाड़ी राज्य लीन है. वहीं ,आ प्रदेश में सैलेरी डे भी है. दोपहर तक कर्मचारियों के बैंक खाते में सैलेरी के अलावा एरियर का अमाउंट आना करीब-करीब तय है. (Himachal employees will get arrears today)

District Court Shimla: पुलिस ने अदालत में पेश कर दी दूसरे ब्रांड की बीयर, आरोपी बरी

पुलिस की लापरवाही के कारण हिमाचल प्रदेश की जिला शिमला अदालत चक्कर से (District Court Shimla ) अवैध शराब रखने का आरोपी बरी हो गया. पुलिस ने आरोपी से जिंगारो बीयर की 24 बोतलें पकड़ी थीं, लेकिन अभियोग के दौरान पुलिस ने अदालत के समक्ष थंडरबोल्ट बीयर की बोतलें पेश कर दीं.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में नवजात बच्ची की मौत मामले में जांच तो दूर जवाब तक नहीं दे पा रहा काॅलेज प्रबंधन

मीरपुर में कथित तौर पर गलत टीका लगाने से दो दिन की नवजात बच्ची की मौत का मामला वीरवार देर शाम सामने आया था. लेकिन अभी तक मामले में जांच तो दूर काॅलेज प्रबंधन जवाब (newborn girl death in Medical College Hamirpur) तक नहीं दे पा रहा है. मामले में मेडिकल काॅलेज हमीरपुर के प्रधानाचार्य से लेकर संबंधित विभाग के एचओडी के पास कोई जवाब ही नहीं है.

Himachal High Court: हरिजन बस्ती को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल, हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

मशोबरा कस्बे में हरिजन बस्ती को जाने वाली सड़क की दुर्दशा पर हाईकोर्ट ने (Harijan Basti road condition is bad) सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

हिमाचल में आज खिली रहेगी धूप, देश में ऐसा रहेगा मौसम

देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश (India Weather Forecast ) जारी है. बीते दिनों कई राज्यों में जमकर बारिश हुई, जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, हिमाचल की बात की जाए तो मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन प्रदेश में 5 अक्टूबर के बाद एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा.

सीनियर एडवोकेट अंकुश दास सूद होंगे हिमाचल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नए मुखिया

हिमाचल हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव अधिवक्ता अरविंद शर्मा की अध्यक्षता में हुए. हिमाचल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष अंकुश दास सूद (Senior Advocate Ankush Dass Sood) होंगे. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट तरुण शर्मा और सचिव पद के लिए एडवोकेट अभिलाषा कौंडल को चुना गया.

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2022: मां दुर्गा का छठा रूप हैं देवी कात्यायनी, पूजा करने से मिलेगी डर से मुक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.