ETV Bharat / city

SUICIDE रोकने के लिए पद यात्रा, मुकेश बोले: OCD से पीड़ित है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 12:55 PM IST

देश में बढ़ रहे आत्महत्याओं के मामलों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए महाराष्ट्र से 5 हजार किलोमीटर तक का सफर तय करने निकले खुमेश पाटिल शुक्रवार (Khumesh Patil of Maharashtra) को राजधानी शिमला पहुंचे. उन्होंने अभी तक 1,665 किलोमीटर का सफर तय कर लिया है. वह लगातार 23 दिनों से सफर करते हुए लोगों को मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्याओं को लेकर जागरुक कर रहे हैं.

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
NEWS OF HIMACHAL PRADESH

SUICIDE रोकने के लिए पद यात्रा: महाराष्ट्र का खुमेश बोला- बहन की आत्महत्या ने झंकझोर दिया

देश में बढ़ रहे आत्महत्याओं के मामलों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए महाराष्ट्र से 5 हजार किलोमीटर तक का सफर तय करने निकले खुमेश पाटिल शुक्रवार (Khumesh Patil of Maharashtra) को राजधानी शिमला पहुंचे. उन्होंने अभी तक 1,665 किलोमीटर का सफर तय कर लिया है. वह लगातार 23 दिनों से सफर करते हुए लोगों को मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्याओं को लेकर जागरुक कर रहे हैं.

OCD से पीड़ित है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मनोचिकित्सक से करवाएं अपना इलाज: मुकेश अग्निहोत्री

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच चल रही जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले (Mukesh Agnihotri on CM Jairam Thakur) रही है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने एक बार फिर सीएम जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर का मरीज बता डाला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अब हर वक्त मुकेश अग्निहोत्री ही दिखाई दे रहा है. वहीं मुख्यमंत्री की भाषा और शैली से हताशा और निराशा साफ नजर आ रही है. पढ़ें पूरी खबर...

विलुप्त होते लसूड़े के पेड़: अब सात नहीं दो साल में देंगे फल, ग्राफ्टिंग तकनीक से तैयार की गई उन्नत किस्म

विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुका लसूड़े का पेड़ (Benefits of Lasoda) अब सात नहीं बल्कि दो साल में फल देना शुरू कर देगा. औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, नेरी के विशेषज्ञों ने ग्राफ्टिंग तकनीक के जरिए यह कमाल कर दिखाया है. विशेषज्ञों ने इसकी एक नई किस्म तैयार की है, जो सात की जगह दो साल में ही फल देना शुरू कर देगा.

11 जुलाई को मंडी दौरे पर सीएम जयराम, कांगणी में रखेंगे अनाज मंडी की आधारशिला

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मंडी दौरे पर आ (CM Jairam Mandi tour) रहे हैं. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर 10-11 जुलाई को मंडी के प्रवास पर रहेंगे. वे यहां 22वीं सब जूनियर नेशनल वुशू चैम्पियनशिप का शुभारंभ करेंगे. जबकि मुख्यमंत्री यहां 11 जुलाई को पहुंचेंगे और कांगड़ी में अनाज मंडी की आधारशिला रखेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Weather Update of Himachal: आज और कल ऑरेंज अलर्ट, 12 जुलाई तक सताएगी बारिश, यहां जानें मौसम का पूरा हाल

देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून (Monsoon in india) अपनी दस्कत दे चुका है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की (Himachal Weather Update) बात की जाए तो प्रदेश में अभी बरिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 12 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं.

धौलासिद्ध प्रोजेक्ट के अपस्ट्रीम डैम का शुभारंभ, SJVN के MD नंदलाल शर्मा ने ये कहा

एसजेवीएन के MD नंदलाल शर्मा ने धौलासिद्ध हाइड्रो प्रोजेक्ट (dhaulaasiddh haidro projekt) के अपस्ट्रीम डैम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि 253 मीटर लंबी डायवर्जन टनल को साढ़े सात महीने की अवधि में पूर्ण किया गया है.

हमीरपुर में आम आदमी पार्टी ने खोला कार्यालय, प्रदेश संगठन मंत्री सत्येंद्र टोंगर ने ये कहा

आम आदमी पार्टी ने भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले हमीरपुर में अपना कार्यालय खोल (Aam Aadmi Party office opened in Hamirpur) दिया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सत्येंद्र टोंगर ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश को कर्जे वाला प्रदेश बनाकर रख दिया है.

चुनावी साल में कांग्रेस की खींचतान, अपनी-अपनी ढफली, अपना-अपना राग से होगा नुकसान

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले ही कांग्रेस में खींचतान जारी है. आलम ये है कि विधायक के लिए टिकट हो या फिर सीएम पद हर जगह पार्टी में मतभेद है. इतना ही नहीं इस समय कांग्रेस में सीएम पद के कई दावेदार हैं. इनमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, आशा कुमारी शामिल हैं. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती गुटबाजी को थामना होगी.

CM Jairam Dream Project: मंडी एयरपोर्ट के लिए चिन्हित जमीन पर लगी पक्की बुर्जियां, अब होगा भूमि अधिग्रहण

मंडी जिले की बल्ह घाटी में प्रस्तावित ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट (Balh Airport of Mandi) के लिए चिन्हित जमीन पर पक्की बुर्जियां लगाने का कार्य शुरू हो गया है. अब होगा भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होगा. डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने कहा कि प्रथम चरण में 2800 मीटर का रनवे बनेगा.

कृषि मंत्री का फर्जी Whatsapp Account बनाकर लोगों से मांगे जा रहे हैं पैसे, मामला दर्ज

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए पैसे (fake WhatsApp account of Agriculture Minister) ऐंठने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में दो मोबाइल नंबर सामने आए हैं जिनके व्हाट्सएप अकाउंट पर मंत्री वीरेंद्र कंवर की फोटो बाकायदा प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर लगाई गई है. मामला सामने आने पर खुद मंत्री वीरेंद्र कंवर ने उक्त व्हाट्सएप अकाउंट की डिटेल अपने फेसबुक पेज पर साझा करते हुए लोगों को सचेत किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस तरह के किसी भी फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट के झांसे में ना आएं. वहीं, यदि भविष्य में भी कोई इस प्रकार की हरकत करता है तो उन्हें तुरंत सूचित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.