ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 12:59 PM IST

भारत रविवार को राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की पहली वर्षगांठ (one year complete vaccination campaign) मना रहा है. रविवार को पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा केपी सिंह (punjab assembly speaker reached himachal) ने बिलासपुर स्थित माता नैना देवी के दर पर शीश नवाया. लाहौल स्पीति जिला मुख्यालय काजा में आज राष्ट्रीय महिला आइस हाकी चैंपियनशिप ( ice hockey championship in kaza) का आगाज होगा. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का एक साल पूरा, सीएम जयराम ने दी बधाई

भारत रविवार को राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की पहली वर्षगांठ (one year complete vaccination campaign) मना रहा है. अभियान के एक साल पूर्ण होने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देशवासियों को बधाई दी है और इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी (Corona vaccination in himachal) तारीफ की है.

बिलासपुर पहुंचे पंजाब विधानसभा अध्यक्ष, मां नैना देवी के दर पर नवाया शीश

रविवार को पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा केपी सिंह (punjab assembly speaker reached himachal) ने बिलासपुर स्थित माता नैना देवी के दर पर शीश नवाया. राणा केपी सिंह (kp singh in naina devi temple) ने यहां प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली और मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप से माता की पूजा अर्चना की.

हिमाचल प्रदेश में रेरा की भूमिका सराहनीय, वेबैक्स के माध्यम से की 260 से अधिक मामलों की सुनवाई

हिमाचल प्रदेश में रेरा ने (HP Real Estate Regulatory Authority) वेबैक्स के माध्यम से 260 से अधिक सुनवाई कर लोगों को राहत प्रदान की है. रियल एस्टेट क्षेत्र को विनियमित करने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से गठित अपनी स्थापना के डेढ़ वर्षों के भीतर निष्पादन याचिकाओं का निपटान करने में देश के सभी रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरणों में दूसरे स्थान पर है. पिछले डेढ़ वर्षों से कोविड महामारी के संकट काल के वाबजूद प्राधिकरण पूर्ण रूप (RERA hearing cases through Webex) से कार्यशील है.

Ice Hockey Championship In Kaza: आज होगा राष्ट्रीय महिला आइस हाकी चैंपियनशिप का आगाज

लाहौल स्पीति जिला मुख्यालय काजा में आज राष्ट्रीय महिला आइस हाकी चैंपियनशिप ( ice hockey championship in kaza) का आगाज होगा. राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश, तेलगांना, चंडीगढ़, दिल्ली, आईटीबीपी लद्दाख और लद्दाख की टीमें शामिल हैं. इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. लाहौल स्पीति के काजा में पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस कार्यक्रम (cm jairam lahaul spiti tour) में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.

लाभार्थी वोट बैंक के सहारे हिमाचल में मिशन रिपीट की कोशिश में बीजेपी, कार्यकर्ताओं को ये नसीहत दे रहे CM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लाभार्थी वोट बैंक के सहारे हिमाचल में मिशन रिपीट की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में इन दिनों सीएम शिमला में अपने सरकारी आवास ओक ओवर से मंडल मिलन कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान और उनसे संपर्क बनाए रखने की नसीहत भाजपा कार्यकर्ताओं (Mandal Milan Program Himachal BJP) को दे रहे हैं. अभी तक सीएम शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण और कसुम्पटी मंडल के साथ बैठक कर चुके हैं.

राज्यपाल करेंगे शिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता, यहां जानें जिलावार शेड्यूल

प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Arlekar) शिमला के रिज मैदान पर 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. राज्य स्तरीय सामरोह में सीएम जयराम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी शामिल होंगे.

महिला ने उठाए शिमला पुलिस की जांच पर सवाल, हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई से जांच की लगाई गुहार

शिमला पुलिस की जांच पर एक महिला ने सवाल खड़े किए हैं. इसी कड़ी में महिला ने हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की है और इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग उठाई है. इस मामले पर अब सुनवाई आगामी 9 मार्च को निर्धारित की गई है. प्रार्थी का आरोप है कि पुलिस (Allegation on shimla police) द्वारा मामले में जांच पूरी होने के बाद पेश की फाइनल रिपोर्ट में प्रार्थी द्वारा पेश किये गये तथ्यों को शामिल नहीं किया गया, जिस कारण अभियोजन पक्ष काफी कमजोर दिख रहा है.

कुलदीप राठौर का सीएम जयराम पर पलटवार, कहा- CM और भाजपा नेताओं को है सद्बुद्धि की जरूरत

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री (Kuldeep Rathore on CM Jairam) द्वारा किए जा रहे उद्घाटनों के ऊपर विपक्ष ने सवाल खड़े किए थे. जिस पर मुख्यमंत्री ने विपक्ष को भगवान से सद्बुद्धि देने की कामना की थी. वहीं, अब इस पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पलटवार करने हुए कहा कि सद्बुद्धि की जरूरत मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं को है.

Voters in Himachal Pradesh: हिमाचल में बढ़ी 1.15 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या, फाइनल वोटर लिस्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में इस बार 1.15 प्रतिशत मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. भारत निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची को अंतिम रूप से प्रकाशित (Voters in Himachal Pradesh) कर दिया है. इसके मुताबिक अब हिमाचल में कुल 53,76,077 सामान्य मतदाता पंजीकृत हैं. जिसमें 27,18,055 पुरुष, 26,58,005 महिलाएं और 17 तृतीय लिंग है. प्रदेश की जनसंख्या लिंग अनुपात 976 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 978 है.

बहडाला में दो सिंचाई योजनाओं का शुभारंभ, 52 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई के लिए मिलेगा पानी

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ग्राम पंचायत बहडाला में (irrigation schemes in Behdala) एक करोड़ रुपये से निर्मित दो सिंचाई योजनाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि (Satpal Satti inaugurated irrigation scheme) प्रदेश सरकार द्वारा हर खेत को जल उपलब्ध करवाने के लिए सिंचाई योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में गोबर के दीये और धूप से महक रही महिलाओं के जिंदगी, गोमूत्र से तैयार हो रहा गोनाइल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.