ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 1:01 PM IST

TOP NEWS
टॉप न्यूज

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक (himachal cabinet meeting) शिमला में जारी है. हिमाचल प्रदेश के जनजातीय इलाके भरमौर में स्थित भगवान कार्तिकेय के मंदिर (kartikeya temple bharmour) का कपाट 30 नवंबर से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर (kartikeya temple closed) दिया जाएगा.

Himachal Cabinet Meeting: सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक जारी

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक (himachal cabinet meeting) शिमला में जारी है. वित्त विभाग की तरफ से बनाए गए नियमों को कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति के लिए रखे जाएंगे. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में मुख्य सचिव करुणामूलक आधार पर नियुक्ति के लिए प्रस्तुति भी दे सकते हैं.

JBT Trainnee Protest: शिमला में जेबीटी प्रशिक्षुओं को सचिवालय जाने से पुलिस ने रोका, टालैंड में जमकर किया प्रदर्शन

सरकार के खिलाफ जेबीटी प्रशिक्षुओं (JBT Trainnee Protest) ने मोर्चा खोल दिया है. अपनी मांगों को लेकर जेबीटी प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को राजधानी शिमला के टालैंड में जमकर प्रदर्शन किया. जेबीटी प्रशिक्षुओं ने टालैंड में प्रदर्शन करने के बाद सचिवालय (Protest outside State Secretariat) जाना था, लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें रोक (Police stopped JBT Trainees) दिया. जिसके कारण पुलिस और जेबीटी की प्रशिक्षुओं के बीच बहस भी हुई. इस दौरान जेबीटी प्रशिक्षुओं सरकार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते रहे.

श्रद्धालुओं के लिए आज से बंद हो जाएगा चंबा का कार्तिकेय मंदिर

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय इलाके भरमौर में स्थित भगवान कार्तिकेय के मंदिरा (kartikeya temple bharmour) का कपाट 30 नवंबर से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर (kartikeya temple closed) दिया जाएगा. मंदिर में आज विशेष पूजा की जाएगी. मंदिर के पुजारी के मुताबिक मंदिर का कपाट अगले वर्ष बैसाखी पर्व पर खुलेगा.

बिलासपुर में विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

बिलासपुर जिले में विजिलेंस की टीम (Vigilance team of Bilaspur district) ने रिश्वत लेते एक पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा (Vigilance team arrested Patwari taking bribe in bilaspur) है. सोमवार देर रात विजिलेंस की टीम ने पटवारी को बरमाणा क्षेत्र के लगट गांव से 6000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

हिमाचल-उत्तराखंड को जोड़ेगा नवघाट BRIDGE, 43 करोड़ में बनेगा पुल

विकासनगर में आज यमुना नदी नाव घाट पर बनने वाले पुल का मुन्ना सिंह चौहान ने भूमि पूजन किया. उत्तराखंड और हिमाचल को आपस में जोड़ेगा (Navghat will connect Uttarakhand-Himachal)नाव घाट पर बनने वाला पुल. इससे दोनों ओर के ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी.विकासनगर अंतर्गत उत्तराखंड की सीमा पर बसे भीमावाला नाव घाट से हिमाचल प्रदेश के गांव को जोड़ने (Himachal villages will be connected) के लिए पिछले लंबे समय से यमुना नदी पर पुल निर्माण की मांग चली आ रही थी.

1 दिसंबर से बंद हो जाएंगे शिकारी माता मंदिर के कपाट, जानिए अब कब से कर सकेंगे दर्शन

सर्दियों के मौसम में होने वाली बर्फबारी के मद्देनजर मंडी जिले के थुनाग क्षेत्र (Thunag area of Mandi district) में स्थित प्रसिद्ध शिकारी माता मंदिर के कपाट पहली दिसंबर से बंद (Shikari Mata temple doors will be closed) कर दिए जाएंगे. एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि कड़ाके की ठंड व बर्फबारी की संभावना के चलते प्रशासन ने शिकारी माता मंदिर के कपाट 1 दिसंबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक बंद (SDM Thunag on Shikari Mata temple ) करने का फैसला लिया है.

हिमाचल भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा को मिली पंजाब संगठन मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी

हिमाचल भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा (Himachal BJP organization minister Pawan Rana) को पंजाब भाजपा के संगठन मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी (Additional responsibility of organization minister of Punjab BJP) भी सौंप दी गई है. यह निर्णय पंजाब के संगठनमंत्री (Organizing Minister of Punjab) को चुनावों की दृष्टि से उत्तर प्रदेश में जिम्मेदारी सौंपने के बाद लिया गया है. भाजपा कार्यसमिति की बैठक में जेपी नड्डा ने पवन राणा की जमकर तारीफ की थी.

सांसद प्रतिभा सिंह की शपथ के बहाने कांग्रेस ने दिल्ली में दिखाई एकजुटता, पहुंचे ये नेता

उपचुनावों में मिली जीत के बाद कांग्रेस अब एकजुट नजर आ रही है. प्रतिभा सिंह की जीत के बाद लंच डिप्लोमेसी के बहाने जहां सभी नेता पहले हॉली लॉज (Congress meeting at Holy Lodge) पहुचें थे. वही, मंडी से नव निर्वाचित सांसद प्रतिभा सिंह ने सोमवार को लोकसभा में पद और गोपनीयता की शपथ समारोह के बहाने (Oath ceremony of Pratibha Singh) पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली में (MP Pratibha Singh in Delhi) एकजुटता दिखाई. इस दौरान उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों का आभार जताया और अपने कार्यकाल में मंडी के विकास पर जोर देने की बात कही.

आखिर जयराम सरकार से क्यों नाराज हैं हिमाचल पुलिस के जवान, क्या सरकार से बातचीत का निकलेगा कोई नतीजा

हिमाचल के पुलिस विभाग के इतिहास में रविवार को एक अप्रत्याशित घटनाक्रम सामने आई. अपनी मांगों को लेकर निरंतर उपेक्षा झेल रहे पुलिस के जवान इस बार इतने अधीर हो गए कि सैकड़ों की संख्या में वर्दी पहने हुए ही (POLICE PERSONNEL REACHED CM RESIDENCE) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) के सरकार आवास पहुंच गए. यही नहीं विरोध स्वरूप अनेक पुलिस कर्मियों ने मैस के खाने का भी बहिष्कार किया. दरअसल मामला यह है कि हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों के साथ संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक (Joint Consultative Committee meeting) में कई फैसले लिए, लेकिन पुलिस की महत्वपूर्ण मांग भी अनदेखी हो गई. इससे नाराज पुलिस कर्मी सैकड़ों की संख्या में विरोध जताने के लिए सीएम के सरकारी निवास ओक ओवर पहुंच गए.

शिमला में जाम से परेशानी, जानिए SP ने क्या कहा

राजधानी शिमला में सप्ताह के पहले दिन साेमवार काे लाेगाें काे जाम की समस्या (Traffic jam in Shimla)से परेशान होनाप ड़ा. सुबह 9 बजे जाम लगना शुरू हुआ, जाे दिनभर चलता रहा. संकट माेचन से लेकर विक्ट्री टनल तक लंबा जाम लगा रहा. हालांकि यह जाम शिमला की तरफ आने वाले वाहनाें के लिए था. यही नहीं संकट माेचन से विक्ट्री टनल पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा. जाम से सबसे ज्यादा मुश्किलें नाैकरी पेशा लाेगाें काे आई, जिन्हें जाम के कारण ड्यूटी पर पहुंचना मुश्किल हाे गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.