ETV Bharat / city

Shimla Police Action: कबाड़ से भरी पिकअप में चोरी का सामान बरामद, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 8:13 PM IST

शिमला पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. दरअसल, पुलिस ने कबाड़ ले जा रही गाड़ी से चोरी हुआ सामान बरामद किया है. प्रारंभिक जांच में (Shimla Police recovered stolen goods) पता चला है कि यह सामान शहर के विभिन्न हिस्सों से चोरी हुआ था. डीएसपी हैडक्वार्टर कमल वर्मा ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में गिरफ्तार तीन आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने यह सामान किस से खरीदा था.

Shimla Police recovered stolen goods in pickup
शिमला में चोरी के मामले

शिमला: राजधानी शिमला के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी हुई सरकारी संपत्ति मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कबाड़ ले जा रही गाड़ी से चोरी हुआ सामान बरामद (Shimla Police recovered stolen goods) किया है. इस सामान की कीमत लाखों रुपए हैं. इसमें पानी के मीटर, तांबा, लोहे की प्लेट, बिजली की तारें, धातू के बने गमले जैसे कई कीमती सामान बरामद किया गया है.

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इन में एक चालक है जबकि दो शहर के कार्ट रोड़ में कबाड़ की दुकान चलाते हैं. यह लोग दुकान में इकट्ठा किया हुआ कबाड़ बेचने के (Shimla Police recovered stolen goods) लिए जा रहे थे. पुलिस ने चैकिंग के दौरान सामान की तलाशी ली तो यह सामान बरामद हुआ है.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह सामान शहर के विभिन्न हिस्सों से चोरी हुआ था.

जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने बुधवार सुबह रूटीन चैकिंग के दौरान पिकअप एचपी 10-3292 को चैकिंग के लिए टुटीकंडी क्रॉसिंग पर रोका. गाड़ी में तीन लोग सवार थे. इनमें सिकंदर, सुनील गाड़ी में बैठे थे जबकि रवि नाम का व्यक्ति गाड़ी चला रहा था. गाड़ी की तलाशी के दौरान जब अंदर रखा कबाड़ देखा तो उसमें पाया कि दो थैलों में तांबे की रॉड, 5 पानी के मीटर, 4 लोहें की प्लेटें, लोहे की एंगल, पानी खोलने की चाबियां थीं.

मिडल बाजार से मीटर, न्यू शिमला से चोरी हुई थी तारें- पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार सदर थाना के (theft cases in shimla) तहत पड़ने वाले मिडल बाजार से हाल ही में पानी के मीटर चोरी हुए थे. जबकि न्यू शिमला इलाके से बिजली की तारें चोरी हुई थी. पानी खोलने की जो बड़ी चाबियां है यह भी एसजेपीएन में कार्यरत किसी कीमैन की है.

पुलिस के अनुसार इस तरह की चाबियां शहर में पानी की लाइन खोलने के लिए इस्तेमाल होती है. धातू के बने गमले कहां से चोरी किए हैं इसका अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है. डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने यह सामान किस से खरीदा था.

ये भी पढ़ें :charas recovered in karsog: सरकारी स्कूल के क्लर्क से 5 किलो 554 ग्राम चरस बरामद, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.