ETV Bharat / city

रिज पर बिना मास्क घूमे तो कटेगा चालान, शिमला पुलिस ने लोगों से की ये अपील

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 3:00 PM IST

हिमाचल में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (corona cases in Himachal) ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में कोविड संक्रमितों के बढ़ते मामले बेहद चिंतनीय हैं. ऐसे में शिमला पुलिस भी अलर्ट हो गई है और ऐसे लोगों के चालान किये जा रहे हैं जो बिना मास्क पहने घूम रहे हैं और कोविड नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं. शिमला पुलिस ने जनता से (Shimla Police guidelines regarding Corona) अपील की है कि सभी अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड नियमों की पालना करें.

Shimla Police guidelines regarding Corona
हिमाचल प्रदेश में कोरोना

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल (corona cases in Himachal) रहा है. बीते कुछ दिनों में रोजाना करीब 2000 मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई बंदिशें भी लगाई गईं हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए भी कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य है.

बावजूद उसके कुछ पर्यटक कोविड नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं और बिना मास्क लगाए रिज मैदान, माल रोड और बाजारों में घूम रहे हैं. ऐसे लोगों पर शिमला पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है जो लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब पुलिस सख्ती करने लगी है.

शिमला पुलिस सुनिश्चित कर ही कि सभी (Shimla Police guidelines regarding Corona) लोग कोरोना नियमों का पालन करें. जो लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं उनके पुलिस द्वारा चालान किये जा रहे हैं. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं ऐसे में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को लाउडस्पीकर के माध्यम से भी कोरोना नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

बता दें कि हिमाचल में बढ़ते कोरोना वायरस को (corona cases in Himachal) लेकर आईजीएमसी प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है. प्रशासन का कहना है कि अगर लापरवाही बरती तो आने वाले दिनों में स्थिति खराब हो सकती है. आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में यह और तेजी से (Corona situation in Himachal) बढ़ेगा. ऐसे में लोगों को और अधिक सतर्कता और सावधानी बरतना आवश्यक है.

ये भी पढे़ं : हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आईजीएमसी प्रशासन अलर्ट, लोगों से की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.